वलसाड सीट से बीजेपी के भरतभाई 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते, जानें सभी सीटों पर क्या रहे नतीजे

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 156 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस का 17 सीटों के साथ अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों के साथ गुजरात में अपना खाता खोल लिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है। इसी के साथ वलसाड की पांच सीटों के नतीजे भी सामने आ गए हैं। पांच में पांच सीट इस बार बीजेपी के खाते में गई हैं। बात करें पिछले चुनाव की तो 2017 में वलसाड जिले की 5 सीटों में से 4 बीजेपी ने और 1 कांग्रेस ने जीती थी। इस जिले की पांच सीटों में से 3 सीटें एसटी सीटें हैं। आइए जानते हैं इस जिले की सभी विधानसभा सीटों पर कौन से प्रत्याशी जीते हैं।

1- Dharampur Gujarat Chunav Results 2022 : धरमपुर (एसटी) सीट से बीजेपी के अरविंद छोटूभाई पटेल ने आम आदमी पार्टी के कमलेश भाई पटेल को 33,327 वोट से हरा दिया। पिछले चुनाव में भी अरविंद इस सीट से जीते थे। कांग्रेस ने इस सीट से किशनभाई पटेल को मौका दिया था, जो 33,507 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

Latest Videos

2- Kaprada Gujarat Chunav Results 2022 : कपराडा (एसटी) सीट से भाजपा के जीतू भाई हरजी भाई चौधरी कांग्रेस के वसंत भाई पटेल से लगभग 32 हजार 968 वोटों से जीते। पिछले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के जीतू भाई ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से जयेंद्र भाई को मौका दिया था।

3- Pardi Gujarat Chunav Results 2022 : पिछले चुनाव में परदी सीट से जीतने वाले बीजेपी के कनुभाई मोहनलाल देसाई ने इस बार भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस की जयश्रीबेन पटेल को लगभग 97 हजार 164 वोटों से हराया है। जयश्रीबेन पटेल को 24,804 और आम आदमी पार्टी के केतन भाई पटेल को अबतक 15,306 वोट मिले हैं।

4- Umbergaon Gujarat Chunav Results 2022 : उंबरगांव से भाजपा के रमनलाल नानुभाई पाटकर पिछला चुनाव भी जीते थे। इस बार वे कांग्रेस प्रत्याशी नरेशभाई वादवी से 64 हजार 786 वोटों से जीते हैं। पाटकर को 1 लाख 10 हजार 88 वोट मिले जबकि कांग्रेस के नरेशभाई को 45,302 और आम आदमी पार्टी के अशोकभाई मोहनभाई पटेल 10,676 वोट मिले हैं।

5- Valsad Gujrat Chunav Results 2022 :  वलसाड सीट से बीजेपी के भरतभाई पटेल आम आदमी पार्टी के राजेशभाई पटेल से लगभग 1 लाख 3 हजार 776 वोटों से जीते हैं। कांग्रेस ने इस सीट से कमलभाई पटेल को उतारा था। बता दें कि पिछले चुनाव में भी इस सीट से बीजेपी के भरत भाई पटेल ने ही जीत दर्ज की थी। 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी