सब तैयारी हो गई.. ऐन वक्त पर भगवंत मान को रद्द करना पड़ा रोड शो, लोग याद दिलाने लगे 'वादा'

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आप प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो को रद्द करना पड़ा। पूर्व सैनिक भगवंत मान का विरोध कर रहे थे। 

शिमला। Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने आए पंजाब के सीएम भगवंत मान को ऐन वक्त पर रोड शो रद्द करना पड़ा। दरअसल, भगवंत मान के रोड शो से ठीक पहले ही वहां हंगामा शुरू हो गया। यह हंगामा पूर्व सैनिकों का था, जो भगवंत मान के रोड शो का विरोध कर रहे थे। आप प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए आने वाल भगवंत मान का विरोध करने के लिए पूर्व सैनिकों ने काला बिल्ला भी लगा रखा था। साथ ही, वे आम आदमी पार्टी और भगवंत मान का नाम लेकर विरोध कर रहे थे। 

विरोध कर रहे पूर्व सैनिकों का दावा था कि पंजाब में भगवंत मान सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में वादे किए थे, उनमें से बहुत से अभी पूरे नहीं हुए। पार्टी पंजाब में लोगों को गुमराह कर रही है और यही काम वे हिमाचल प्रदेश में लोगों को करने के लिए आ रहे हैं। पंजाब मे पूर्व सैनिक जीओजी यानी गार्जियंस ऑफ गवर्नेंस  योजना को खत्म करने को लेकर विरोध कर रहे थे। 

Latest Videos

कुल 68 विधानसभा सीटों पर 12 को होगी वोटिंग 
इस बार एक चरण में वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद मतदान 12 नवंबर को है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। इसमें भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। माैसम विभाग के अनुसार राज्य में वोटिंग वाले दिन यानी 12 नवंबर को मौसम साफ रहेगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन और नाम वापसी का दौर पूरा हो चुका है। यहां 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 786 उम्मीदवार ने पर्चा भरा था। मगर अब मैदान में 412 प्रत्याशी ही बचे हैं। 84 के पर्चे रिजेक्ट हो गए। वहीं 113 ने उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया था। इस बार एक चरण में वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद मतदान 12 नवंबर को है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। इसमें भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा