मणिपुर चुनाव : बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, इस सीट से लड़ेंगे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह

बीजेपी ने विधानसभा की सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ सरकार भी बनाएगी।

इंफाल : मणिपुर चुनाव (Manipur Chunav 2022) के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने विधानसभा की सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।  सीएम एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने ऐलान किया है कि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ सरकार भी बनाएगी।

4 इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी टिकट
भाजपा ने मणिपुर की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह हिंगांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टिकट दिया है। मणिपुर के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि मणिपुर में हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है। हम दो-तिहाई बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे। बता दें, मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।
 

Latest Videos

 

2017 में बनी थी सरकार
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार के चुनाव में NPP ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में बीजेपी ने भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा  की। 2017 में एनपीपी ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार सीटों पर जीत दर्ज की थी। मेघालय में एनपीपी छह-पार्टी गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है, जिसे भाजपा का समर्थन प्राप्त है।

कांग्रेस का महागठबंधन
वहीं, कांग्रेस (Congress) ने मणिपुर में लेफ्ट सहित छह राजनीतिक दलों के साथ एक महागठबंधन बनाया है। इसमें कांग्रेस, भाकपा, सीपीएम, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और जनता दल सेक्युलर शामिल हैं। गठबंधन के नाम की जल्द ही घोषणा की जाएगी। इस गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा। बता दें, पिछले साल असम चुनावों के दौरान कांग्रेस ने 10 पार्टियों का महागठबंधन बनाया था, इसे महाजोत कहा था, लेकिन पार्टी का यह प्रयोग बहुत सफल नहीं रहा था, गठबंधन ने राज्य की 126 सीटों में से केवल 50 सीटें जीतीं थी। मणिपुर में इस गठबंधन के जरिए भाजपा को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-Manipur Election 2022 : मणिपुर विस चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजा, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे और समीकरण

इसे भी पढ़ें-Manipur Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरणों में होगी वोटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna