
मजीठा (अमृतसर)। आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान के साथ गुरुवार को बड़ी घटना टल गई। यहां अटारी रोड पर रोड शो के दौरान किसी ने पत्थर मार दिया, जो भगवंत मान की आंख के करीब जा लगा। जिससे चेहरे पर चोट आ गई। घटना के वक्त रोड पर फूलों की वर्षा चल रही थी। मान भी फूलों को लोगों की तरछ उछाल रहे थे। इसी बीच, बगल से पत्थर मारा गया, जो सीधे मान के आंख के पास जा टकराया। कुछ देर तक तो मान को भी समझ नहीं आया। बाद में उन्होंने गाल पर हाथ लगाया और चोट लगने से कार के अंदर जाकर बैठ गए।
भगवंत मान शुक्रवार को अमृतसर के अटारी रोड पर रोड शो कर रहे थे। इस दौरान वे कार के सनरूफ में खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे और लोग लगातार उन पर फूल फेंक रहे थे। भगवंत मान साथ-साथ फूलों को गाड़ी से उठाकर फेंक रहे थे और अचानक ही उनकी आंख के पास आकर कुछ लगा।
यह भी पढ़ें- PM मोदी की 14 फरवरी को जालंधर में रैली, बठिंडा जैसी सुरक्षा में चूक ना हो, इसलिए अलर्ट मोड पर अफसर
आंख के पास खून निकलना शुरू हो गया था
वो वार इतना तेज था कि उनकी आंख के पास से खून निकलना शुरू हो गया, जिसे साफ करने के बाद भगवंत मान नीचे बैठ गए और 10 मिनट तक बैठे रहे। उसके बाद वो उठे और एक फूल को हाथ में लेकर दिखाने लगे कि वो एक फूल था। हालांकि जितनी जोर से वो लगा था, वो शायद पत्थर था। उसके बाद भगवंत मान ने फिर से रोड शो को जारी रखा और आगे बढ़ गए।
"
हम वोट की अपील करने आए थे, लोग पहले से तैयार बैठे हैं
बता दें कि भगवंत मान संगरूर से सांसद हैं और इस समय धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को यहां जनसभा में शामिल होने के लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंचीं। उन्होंने यहां कहा कि हम यहां भगवंत मान के लिए वोट की अपील करने आए हैं लेकिन यहां लोगों ने भगवंत मान को वोट देने का फैसला कर लिया है। लोग समझते हैं कि उन्होंने (आप) दिल्ली में काम किया है और यहां भी करेंगे।
सुरक्षा में चूक की एक महीने के अंदर तीन घटनाएं
पंजाब में सुरक्षा में सेंध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सबसे पहले 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना हुई थी। बठिंडा के पास पीएम के काफिले के सामने किसान आ गए थे। जिसके बाद पीएम को वापस लौटना पड़ा था। इसके बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह में जब राहुल गांधी अमृतसर आए तो उन पर भी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता ने पार्टी का झंडा फेंक दिया था। अब भगवंत मान के साथ पत्थर मारने की घटना सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें-
Exclusive: भाजपा ज्वाइन करने वालीं माही गिल के बारे में साथी कलाकार चंदन विकी राय ने बताई खास बात
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।