इससे पहले ईडी ने इसी साल 18 जनवरी को भूपिंदर सिंह और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। उसके बाद पूछताछ के लिए जालंधर स्थित ऑफिस बुलाया। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने भूपिंदर सिंह हनी को 4 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था।
जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का भतीजा भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ईडी के वकील ने हनी की रिमांड बढ़ाने की मांग की, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया और हनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले ईडी ने हनी से 8 दिन तक पूछताछ की और सवालों के जवाब तलाशे। ईडी का कहना है कि हनी से कई अहम पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को हनी की रिमांड अवधि पूरी होने पर ईडी ने स्थानीय कोर्ट में पेश किया। इससे पहले कोर्ट ने ईडी के रिमांड मांगने पर दो बार हनी को सौंपा।
ED अधिकारियों का कहना है कि भूपिंदर सिंह हनी ने स्वीकार किया है कि जो 10 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है, वह उसके ही हैं। ईडी ने आरोप लगाया है कि भूपिंदर सिंह को अवैध खनन से भी पैसा मिल रहा था। ईडी ने हनी के बिजनेस पार्टनर कुदरतदीप सिंह का बयान भी दर्ज किया था। हनी के पास कुछ दस्तावेज मिले, जिनमें लिखा था कि हनी कथित तौर पर ट्रांसफर और पोस्टिंग के एवज में अधिकारियों से पैसे लेता था। ईडी की पूछताछ के दौरान हनी ने स्वीकार किया था कि उसने अवैध खनन में शामिल अधिकारियों का तबादला कर करोड़ों रुपये वसूल किए थे। ईडी तब यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि ये पैसा किसका है।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: चन्नी के भतीजे हनी की डिजिटल डायरी खोलेगी बड़े राज, ED खंगाल रही 18 लाख पन्ने, फिर रिमांड मांगेगी
हनी के ठिकानों पर 4 जनवरी को छापे मारे गए थे
इससे पहले ईडी ने इसी साल 18 जनवरी को भूपिंदर सिंह और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। उसके बाद पूछताछ के लिए जालंधर स्थित ऑफिस बुलाया। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने भूपिंदर सिंह हनी को 4 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद वह 8 फरवरी और फिर 11 फरवरी तक ईडी की हिरासत में रहा। ईडी ने उसके बरामद पैसों के बारे में जानकारी ली और सबूत जुटाए।
यह भी पढ़ें- CM चन्नी का भतीजा हनी अब 11 फरवरी तक ED की हिरासत में, कोर्ट ने पूछा था- जब सब कबूल लिया तो आगे रिमांड क्यों?
अवैध खनन के मामले में फंसा है हनी
बता दें कि साल 2018 में अवैध बालू खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में भूपिंदर सिंह हनी का नाम सामने आया था। इसके बाद ईडी ने इस साल 4 जनवरी को भूपिंदर सिंह और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। यहां करीब 10 करोड़ की नकदी, 21 लाख के जेवर और एक रौलेक्स घड़ी बरामद हुई थी। रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए। उन्होंने दावा किया कि ये सारा पैसा मुख्यमंत्री चन्नी का है और भ्रष्टाचार से कमाया गया है।
यह भी पढ़ें-
चुनाव से पहले CM Channi की बढ़ीं मुश्किलें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, जारी पूछताछ
ED raids in Punjab : 'दलित पर अटैक' बता CM Charanjit Singh Channi के बचाव में उतरी कांग्रेस