सार

पंजाब विधानसभा चुनाव(punjab assembly elections) में वोटिंग से चंद दिन पहले फिल्म अभिनेत्री माही गिल भाजपा में शामिल हो गईं। माही गिल फिल्मों स्ट्रांग कैरेक्टर करती आई हैं। उनके साथ दुर्गामती 2020) में अहम रोल निभा चुके चंदन विकी राय(Actor Chandan Vicky Rai) ने शेयर कीं उनके बारे में कुछ बातें...

इलेक्शन डेस्क(अमिताभ बुधौलिया). पंजाब विधानसभा चुनाव(punjab assembly elections) में वोटिंग से चंद दिन पहले(7 फरवरी) प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री माही गिल भाजपा में शामिल हो गईं। गिल ने कहा कि 'मैं लड़कियों के लिए कुछ करना चाहती हूं। मैं लड़कियों से संबंधित मुद्दे उठाना चाहती हूं। अब मुझे अपना काम करने का माध्यम मिल गया है।' माही गिल के साथ फिल्म दुर्गामती (2020) में अहम रोल निभा चुके चंदन विकी राय(Actor Chandan Vicky Rai) ने शेयर कीं उनके बारे में कुछ बातें...

यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: रामरहीम के आते ही इलेक्शन मोड में डेरा सच्चा सौदा, बाबा का जल्द ऐलान- किस पार्टी को करेंगे सपोर्ट

चंदन विकी राय की ही जुबानी
उन्होंने इतनी मेहनत से अपना मुकाम बना लिया है। बहुत स्ट्रांग कैरेक्टर प्ले करती हैं। सेट पर भी बहुत ही हम्बल(Humble-विनम्र) हैं। वैसे भी रियल या रील लाइफ में उनके साथ जिन्होंने भी साथ काम किया है; रहा है, उन सबको पता ही है कि वो बहुत अच्छी लेडी हैं। बहुत कार्पोरेटिव हैं। कमाल की लेडी हैं। एक्ट्रेस के अलावा उनकी जो पर्सनॉलिटी(व्यक्तित्व) है, वो भी बहुत कमाल का है। फिल्मों में वो जो कैरेक्टर चुनती हैं, वो भी कमाल के होते हैं।

यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में जन की बात का ओपिनियन पोल: AAP को 60+ सीटें मिल सकती, 70% लोग बोले- कांग्रेस गुटबाजी से हार रही

मेरे साथ अच्छा अनुभव रहा
उनके साथ काम करने का मेरा बहुत अच्छा अनुभव रहा। भोपाल में दुर्गामती( 2020) की शूटिंग में 17-18 दिन काम के दौरान जो भी ऑब्जर्व किया, मुझे तो बहुत ही अच्छा रहा। इसके बाद हम डबिंग के लिए मिले। फिर दुबारा कभी मिलना नहीं हुआ। क्योंकि उसके बाद कोरोना आया गया और फिल्म अमेज़ॅन प्राइम पर रिलीज हुई। यानी सिनेमा हॉल में नहीं। इन वजहों से दुबारा मिलना नहीं हो पाया।

अंदर से स्ट्रांग लेडी हैं
माही गिल अंदर से तो स्ट्रांग लेडी हैं हीं, लेकिन बाहर जिस तरह से लोगों से मिलती-जुलती हैं, अमेजिंग(गजब-amazing) होता है। आमतौर पर फिल्म इंडस्ट्रीज में ऐसे लोग मिलते नहीं हैं। वे डाउन टू अर्थ(जमीन से जुड़ीं) हैं। बहुत अच्छी लेडी हैं। यानी पर्सनॉलिटी में वे जितनी स्ट्रांग दिखती हैं, उतनी ही विनम्र भी हैं। ऐसा नहीं है कि वो रियल लाइफ में अकड़कर चलती हों। 

वो जैसी हैं, उसके अपोजिट कैरेक्टर प्ले करती हैं
माही गिल जैसी दिखती हैं, उसके अपोजिट कैरेक्टर प्ले करती रही हैं। वे रियल लाइफ में बहुत सिंपल और स्वीट लेडी हैं। ये उनका विकल पॉवर(will powe-इच्छाशक्ति) ही है कि इतनी दूर से यहां आकर काम किया। अच्छा काम किया। खुद को साबित किया। यह कोई साधारण आदमी तो कर नहीं सकता।

यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: एक्ट्रेस माही गिल और हाबी धालीवाल BJP में शामिल, कांग्रेस की बागी दमन बाजवा ने भी सदस्यता ली

कौन हैं माही गिल
माही गिल का असली नाम रिंपी कौर गिल है। वे चंडीगढ़ में रहती हैं और पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम किया है। माही पहली बार साल 2003 में फिल्म ‘हवाएं’ में नजर आई थीं। लेकिन, उन्हें 2009 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से पहचान मिली। उन्होंने ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, दबंग, पान सिंह तोमर, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स, जंजीर, बुलेट राजा, साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, दुर्गामती जैसी फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें-बिना सुरक्षा नक्सलियों के गढ़ में स्कूटी से पहुंची महिला विधायक, जहां मारे गए थे 26 नक्सली, पुलिस भी डरती!