भगवंत मान की अपील- पंजाबी शपथ ग्रहण में खटकड़कलां कलां गांव आए, मगर महिलाओं और पुरुषों के लिए रखीं ये शर्तें

पंजाब में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में नहीं हो रहा है। बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकर कलां गांव में आयोजित हाेने जा रहा है। यहां जोर-शो से तैयारियां की जा रही हैं। 

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। 16 मार्च को आप के सीएम चेहरे भगवंत मान की ताजपोशी होगी। इस बीच, मान ने पंजाब के लोगों से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा है कि मैं लोगों से 16 मार्च (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) खटकड़कलां कलां पहुंचने का अनुरोध करता हूं। मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि उस दिन पीली पगड़ी पहनें और बहनें पीली शॉल/स्टोल पहनें। हम उस दिन खतर कलां को 'बसंती रंग' में रंगेंगे।

बता दें कि पंजाब में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में नहीं हो रहा है। बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकर कलां गांव में आयोजित हाेने जा रहा है। यहां जोर-शो से तैयारियां की जा रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को आए नतीजों में आप की रिकॉर्ड जीत हुई है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब में AAP का विजय जुलूस : सड़कों पर इंकलाब के नारे, केजरीवाल-भगवंत मान पर फूलों की बारिश, देखें Photos

पंजाब में आप को मिलीं 92 सीटें
पंजाब में आप ने 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की है। कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई और उसे सिर्फ 18 सीटें मिलीं। बसपा को एक और भाजपा को 2 सीटें मिलीं। शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ 3 सीटें मिली हैं। आप के सीएम फेस भगवंत मान संगरूर से दो बार के सांसद हैं। वे सोमवार को सांसद पद से इस्तीफा देंगे। इससे पहले मान ने ट्वीट कर कहा- आज दिल्ली जाकर मैं संगरूर के MP पद से इस्तीफा दे रहा हूं। संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया, इसलिए बहुत धन्यवाद। अब पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें- भगवंत मान 16 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे, दिल्ली में केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, गले मिलकर हुए भावुक

अमृतसर में रोड शो करके आभार जताया
इससे एक दिन पहले आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने ऐतिहासिक जीत पर अमृतसर में रोडशो किया। यहां पंजाब की जनता का चुनाव जिताने के लिए आभार जताया। अमृतसर के कचहरी चौक से नॉवल्टी चौक तक दोनों नेता गाड़ी में बैठकर निकले। जबकि विधायक और सीनियर नेता अलग ट्रक में बैठे थे। भगवंत मान रोड शो में केजरीवाल के पीछे साए की तरह खड़े रहे। मान ने इस चुनाव धुरी विधानसभा से जीत हासिल की है। भगवंत मान 16 मार्च को खटकड़कलां में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव में मायावती का हाल : 20 सीटों पर खड़े किए कैंडिडेट, सिर्फ एक ने बचाई पार्टी की साख..जानें वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025