- Home
- States
- Punjab
- पंजाब में AAP का विजय जुलूस : सड़कों पर इंकलाब के नारे, केजरीवाल-भगवंत मान पर फूलों की बारिश, देखें Photos
पंजाब में AAP का विजय जुलूस : सड़कों पर इंकलाब के नारे, केजरीवाल-भगवंत मान पर फूलों की बारिश, देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
रो- शो से पहले कचहरी चौक से नॉवल्टी चौक तक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान गाड़ी में बैठकर निकले। रोड शो के दौरान भगवंत मान पूरे रास्ते केजरीवाल के साथ ही रहे। दोनों ने रास्ते में सभी का अभिवादन किया और इस जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया। नॉवल्टी चौक पर रोड शो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 92 सीटों पर जीत दिलाने के लिए पंजाब के लोगों का धन्यवाद। रिवायतें तोड़कर आम आदमी पार्टी नई पहल करेगी और पंजाब का विकास करेंगे।
विजय जुलूस में भगवंत मान और केजरीवाल अलग चल रहे थे जबकि सभी विधायक अलग-अलग गाड़ियों में। कहा जा रहा है कि करीब 15 हजार से अधिक लोग रोड शो के दौरान केजरीवाल और मान की गाड़ी को घेरे हुए साथ चल रहे थे। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए थे।
रोड-शो दोपहर दो बजे कचहरी चौक से शुरू हुआ और जैसे-जैसे यह आगे बढ़ा लोगों का हुजूम उमड़ता ही गया। रोड शो इनकम टैक्स चौक से होकर माल रोड स्कूल होते हुए शहर की ओर निकला। इस दौरान पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे और उनके चेहते पर जीत की खुशी साफ दिखाई दे रही थी।
रोड शो के दौरान अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया को यकीन नहीं हो रहा। दुनिया मानती है कि पंजाबी हमेशा ही इंकलाब करते हैं, पर इतना बड़ा इंकलाब। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि यहां के सभी धुरंधर नेता हार गए। सुखबीर हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए, कैप्टन हार गए, सिद्धू हार गए। इस बार जनता ने आम आदमी पार्टी पर जो विश्वास जताया है उसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद।
दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि पंजाब को कई सालों बाद भगवंत मान के रूप में एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है। हमारी पार्टी का कोई विधायक यदि कोई गड़बड़ करेगा तो उसे बख्शेंगे नहीं। हमने जो-जो वादे किए हैं सब पूरा करेंगे। 16 मार्च को भगवंत मान नहीं पंजाब का एक-एक बच्चा मुख्यमंत्री बनेगा।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल के साथ भगवंत मान ने दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ पहुंचे माथा टेका, पूजा-पाठ किया। वहीं जलियांवाला बाग पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान केजरीवाल रामतीर्थ भी गए और इसके बाद कचहरी चौक पहुंचकर रोड शो शुरू किया।
इसे भी पढ़ें-गोल्डन टेंपल में माथा टेका, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन, रोड-शो से पहले केजरीवाल-भगवंत मान की तस्वीरें
इसे भी पढ़ें-जीत का विजय जुलूस : पंजाब में आम आदमी पार्टी का जोश हाई, आज अमृतसर में मनाया जाएगा जश्न, ये नेता होंगे शामिल