- Home
- States
- Punjab
- गोल्डन टेंपल में माथा टेका, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन, रोड-शो से पहले केजरीवाल-भगवंत मान की तस्वीरें
गोल्डन टेंपल में माथा टेका, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन, रोड-शो से पहले केजरीवाल-भगवंत मान की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले केजरीवाल और भगवंत मान स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। दरबार साहिब में शीश झुकाने के बाद दोनों नेताओं को भेंट स्वरुप गोल्डन टेंपल की प्रतिमूर्ति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद रहे। केजरीवाल-मान को अपने बीच पाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के बाद हाथ जोड़कर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने दरबार साहिब की परिक्रमा की और सभी का धन्यवाद जताया।
एयरपोर्ट से केजरीवाल और भगवंत मान एक साथ एक ही गाड़ी में बैठ सीधे स्वर्ण मंदिर पहुंचे। गोल्डन टैंपल माथा टेकने पहुंचे लोगों में भगवंत मान के पहुंचने का उत्साह दिखा। लोग उनके पास जाने का प्रयास करते दिखे और कई नेता तो मोबाइल से उनकी तस्वीर लेने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि सुरक्षा कारणों से किसी को उनके पास जाने की इजाजत नहीं मिली।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान जलियांवाला बाग स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।
जलियांवाला बाग स्मारक के बाद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दुर्गियाना मंदिर पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। दोनों कुछ देर ध्यान भी लगाकर खड़े रहे और पुजारियों से कुछ चर्चा भी की।
सुबह 11 बजे के करीब केजरीवाल श्री गुरू रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनकी अगवानी करने पहले से ही भगवंत मान पहुंच चुके थे। भगवंत मान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस दौरान केजरीवाल के चेहरे पर जीत की खुशी देखते ही बन रही थी।
आम आदमी पार्टी ने समर्थकों को रोड शो से दूर रहने की हिदायत दी है। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है। फूल फेंकने की भी मनाही है। भगवंत मान और केजरीवाल के रोड शो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले सड़कों पर दोनों नेताओं के कटआउट लगाए गए हैं।