जेपी नड्डा बोले- पंजाब में विकास Vs विनाश के बीच चुनाव, छोटी मानसिकता वाले समझौते की स्थिति में ला देंगे

नड्डा ने कहा कि 1984 के दंगे हुए। कांग्रेस ने कहा कि जब बाद पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है। मानवता शर्मसार हुई थी, दरिंदों का तांडव नृत्य हुआ था, सिख भाइयों को जलाया गया था। जांच हुई, कमीशन बैठा लेकिन कुछ नहीं हुआ। दंगे के दोषी कांग्रेसी 30 साल तक दिल्ली में दनदनाते रहे। 

जालंधर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बठिंडा के मौड़ मंडी, फाजिल्का के जलालाबाद और बल्लुआना में जनसभा को संबोधित किया। नड्डा ने यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छोटी मानसिकता वाले राजनीतिक दल भारत और पंजाब को समझौते की स्थिति में ला देंगे। यह चुनाव पंजाब का विकास चाहने वालों और विनाश की योजना बनाने वालों के बीच चुनाव है। उन्होंने कहा कि जिसकी सोच छोटी होगी, वो भारत को और पंजाब को कॉम्प्रोमाइज की स्थिति ले आएंगे। 

उन्होंने कहा कि आज पंजाब ड्रग माफिया से, खनन माफिया से, ट्रांसपोर्ट माफिया से, रेत माफिया से त्रस्त है। ये इसलिए है कि क्योंकि जो लोग आज सरकार में हैं, वो इस चीजों को संरक्षण दे रहे हैं। भाजपा ऐसी पार्टी है जो ड्रग्स और माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है। अन्य सभी राजनीतिक दल या तो परिवारवादी हैं या छोटे हलकों तक सीमित हैं। ये दल राष्ट्रीय मुद्दों पर काम नहीं कर रहे हैं। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, ऐसे में सुरक्षित पंजाब और सुरक्षित भारत के लिए एकमात्र विकल्प भाजपा है।

Latest Videos

हम छाती ठोक कर कह सकते- दंगाई तिहाड़ जेल में हैं
नड्डा ने कहा कि 1984 के दंगे हुए। कांग्रेस ने कहा कि जब बाद पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है। मानवता शर्मसार हुई थी, दरिंदों का तांडव नृत्य हुआ था, सिख भाइयों को जलाया गया था। जांच हुई, कमीशन बैठा लेकिन कुछ नहीं हुआ। दंगे के दोषी कांग्रेसी 30 साल तक दिल्ली में दनदनाते रहे। मोदी जी ने SIT बैठाई। आज हम छाती ठोक कर कह सकते हैं कि जो भी दंगाई थे, आज वो तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनको बंद करने वाले नरेंद्र मोदी जी हैं। 

एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की
उन्होंने कहा- हमने गरीबों के लिए जन धन खाते खोले। हमने जीरो बैलेंस के साथ बैंक खाते प्रदान किए और उन्हें भारत सरकार द्वारा उनके खातों में पैसा जमा करने का वादा किया और उन्हें आश्वासन दिया कि नरेंद्र मोदी आपके गारंटर होंगे। पीएम आवास योजना के तहत देश में 1.76 करोड़ लोगों को पक्के घर मिले हैं और इस घर का मालिक महिला होगी। इस साल 48 हजार करोड़ की लागत से 60 लाख नए घर बनाएं जाएंगे। रिकॉर्ड खरीद की दृष्टि से देखा जाए तो आपके यहां MSP पर 23 हजार करोड़ रुपये के गेहूं की खरीद की गई है।

गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व पूरे देश में मनाया जाएगा
वीर बाल दिवस, गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की याद में मनाया जाए, ये किसी ने मांग नहीं की थी। मोदी सरकार ने निर्णय लिया है कि अब से हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया गया। मोदी जी ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह सिर्फ पंजाब के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं, इनका 350वां प्रकाश पर्व पूरा देश धूमधाम से मनाया जाएगा। 

मोदीजी ने आस्था को भी सम्मान दिया
ये चुनाव उन लोगों के लिए नहीं है जो सत्ता लेकर अपने परिवार को बढ़ाते हैं, ये उनके लिए नहीं है जो सत्ता का उपभोग करके अपनी पार्टियों को चलाने का रास्ता बनाते हैं। इस चुनाव में उनको चुनने का मौका है जो देश और प्रदेश की रक्षा के लिए अपना सबकुछ लगा देते हैं। हरमंदिर साहिब में दुनिया भर से हर एक कौम के दर्शनाभिलाषी आते हैं। लेकिन वहां पर विदेशी मुद्रा में चढ़ौती चढ़ाने की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन मोदीजी ने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (Foreign Contribution Regulation Act) को अप्रूवल दिया। 

सिख समाज के लिए जो मोदीजी ने किया, वो किसी ने नहीं किया
मैं यहां पर ये भी कहना चाहता हूं कि लोग सिखों की बात तो बहुत करते हैं। सिख भाई भी दिल्ली की गद्दी पर विराजमान हुए हैं, लेकिन सिखों के लिए कुछ नहीं किया। जो काम सिखों के लिए मोदी जी ने किया, वो किसी ने नहीं किया और उन्होंने ये सब हिंदू सिख एकता के लिए किया। बंटवारे के बाद ननकाना साहिब पाकिस्तान में चला गया, किसी भी सरकार ने कोई सुध नहीं ली थी। मोदी जी प्रधानमंत्री बनें, पाकिस्तान से बात की और रास्ता खुलवाया और करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाया। आज हमारे श्रद्धालु बिना रोक-टोक के ननकाना साहिब के दर्शन कर रहे हैं।

नड्डा ने ये भी कहा-

राजनाथ बोले- पुलवामा के बाद भारत ने दिया स्पष्ट संदेश
इधर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- पुलवामा के बाद, हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकवादी लॉन्च पैड पर हवाई और सर्जिकल स्ट्राइक की। हमने साफ संदेश दिया कि अगर कोई हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो भारत उसे नहीं छोड़ेगा और जरूरत पड़ी तो हम उन्हें मारने के लिए सीमा पार करेंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'