कंगना रनौत फिर मुश्किल में, किसान आंदोलन का चेहरा मोहिंदर कौर के खिलाफ बयानबाजी पर समन, कोर्ट में पेशी होगी

मोहिंदर कौर बहादुरगढ़ जंडिस की रहने वाली हैं। वे किसान आंदोलन में लगातार सक्रिय रही हैं। उनकी एक फोटो को लेकर कंगना ने कृषि आंदोलन के बारे में ट्वीट किया था। इसमें मोहिंदर कौर की फोटो ये कहते हुए पोस्ट की गई कि वे 100-100 रुपए की दैनिक मजदूरी पर आंदोलन में लाई गई हैं। 

चंडीगढ़। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मानहानि के मुकदमे में बठिंडा की एक कोर्ट ने कंगना को तलब किया है। उन्हें 19 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब की 73 साल की किसान आंदोलन की प्रमुख महिला चेहरा मोहिंदर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

मोहिंदर कौर बहादुरगढ़ जंडिस की रहने वाली हैं। वे किसान आंदोलन में लगातार सक्रिय रही हैं। उनकी एक फोटो को लेकर कंगना ने कृषि आंदोलन के बारे में ट्वीट किया था। इसमें मोहिंदर कौर की फोटो ये कहते हुए पोस्ट की गई कि वे 100-100 रुपए की दैनिक मजदूरी पर आंदोलन में लाई गई हैं। उन्होंने महिला किसान को शाहीन बाग की दादी करार दिया था। इस संबंध में उन्होंने ट्वीटर पर भी ट्वीट किया था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  पंजाब की जिस दादी का कंगना ने उड़ाया था मजाक, अब उसी ने एक्ट्रेस पर कर दिया मानहानि का केस

मोहिंदर कौर ने बठिंडा की कोर्ट में वाद दायर किया था
बता दें कि मोहिंदर कौर सालभर किसान आंदोलन में सक्रिय सदस्य के तौर पर देखी गईं हैं। वह लगातार दिल्ली बॉर्डर पर रहीं और कृषि कानूनों का विरोध करती रहीं। इस फोटो के आने के बाद कंगना की काफी आलोचना हुई थी। मोहिंदर कौर ने खुद कंगना के ट्वीट की आलोचना की थी। बाद में उनकी ओर से एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खिलाफ बठिंडा की कोर्ट में वाद दायर किया गया।

मोहिंदर ने कहा था- मेरा अपमान हुआ है
मोहिंदर कौर के वकील रघुबीर सिंह के अनुसार, मोहिंदर कौर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि) के तहत दर्ज की गई थी। शिकायत में मोहिंदर कौर ने कहा कि अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में मेरी तुलना किसी अन्य महिला से करके झूठे आरोप लगाए हैं। इससे मेरा अपमान हुआ है। उनकी मानहानि की याचिका पर अब कोर्ट ने कंगना रनौत को 19 अप्रैल के लिए समन जारी किए हैं। 

यह भी पढ़ें- deep sidhu death: मौत से एक दिन पहले दीप सिद्धू ने मनाया था वैलेंटाइन डे, गर्लफ्रेंड ने यूं किया था इजहार

किसान नेता बोले- कंगना को सजा मिलनी चाहिए
किसान नेताओं का कहना है कि तीन कृषि कानूनों का उन्होंने विरोध किया। केंद्र सरकार ने कानून वापस लिए। लेकिन कुछ लोग सरकार के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए किसानों को बदनाम करने की कोशिश करते रहे। कंगना रनौत ने भी ऐसा ही किया था। उन्होंने जो किया था, इसकी उन्हें सजा मिलनी चाहिए। इसी सोच के चलते उन्होंने अदालत में मामला दायर किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कंगना ने इस पर माफी भी नहीं मांगी। कम से कम जब उन्हें यह पता चल गया था कि उन्होंने गलती कर दी है तो माफी मांगनी चाहिए थी। इससे यह भी पता चलता है कि कुछ लोग सरकार के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए किस हद तक चले जाते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़