पंजाब चुनाव: MLA सिमरजीत सिंह बैंस गिरफ्तार, कांग्रेस प्रत्याशी कड़वल से झड़प मामले में बेटे समेत 28 पर FIR

कमलजीत सिंह कड़वल ने कहा कि सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थकों ने खुलकर गुंडई की। जैसे स्मैक के नशे वाले बंदे का नशा खत्म होता है तो वह तड़पने लगता है। वैसे ही बैंस अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं और हार को पचा नहीं पा रहे हैं। 

लुधियाना। पंजाब में विधानसभा चुनाव के बीच आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस (Simarjit Singh Bains) को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार की देर शाम कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल (Kamaljit Singh Kadwal) से झड़प होने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है। पुलिस ने इस मामले में सिमरजीत सिंह बैंस, उनके बेटे समेत 28 लोगों के खिलाफ इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। सिमरजीत सिंह बैंस को हाल ही में रेप केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। बैंस आत्मनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। 

बता दें कि सोमवार शाम कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल और सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और बोतलें चलीं। इसमें आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए थे और वाहन डैमेज हो गए थे। आरोप है कि झड़प के बीच फायरिंग भी हुई। इस वजह से क्षेत्र में तनाव फैल गया था। मामला बिगड़ता देख क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया। इस विवाद में पुलिस ने सिमरजीत सिंह बैंस, उनके बेटे समेत 28 पर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सिमरजीत सिंह बैंस रेप के मामले में जमानत पर हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब में मायावती की पहली चुनावी रैली आज, BSP-SAD दिखेंगे एक साथ, प्रकाश-सुखबीर बादल भी मंच पर दिखेंगे

हमलावरों ने पत्थर चलाए, गोलियां बरसाईं
कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल ने आरोप लगाया है कि उनकी चुनावी सभा डाबा रोड पर चल रही थी। वह समर्थकों के साथ वहां जाने के लिए कार्यालय के पास खड़े थे। इसी दौरान सिमरजीत सिंह बैंस, उसका बेटा और अन्य समर्थक वहां पहुंच गए। उन्होंने आते ही ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और गाड़ियां तोड़नी शुरू कर दीं। जब तक वह कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन पर गोलियां भी चलानी शुरू कर दीं। वह किसी तरह जान बचाकर भागे। इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: अमरगढ़ सीट से रिपोर्ट, यहां सिद्धू के भतीजे सुमित सिंह कांग्रेस उम्मीदवार, जानें क्या बोले लोग?

कड़वल बोले- खुद को हारते देख बौखला गए सिमरजीत सिंह बैंस
कड़वल ने कहा कि सिमरजीत सिंह बैंस के समर्थकों ने खुलकर गुंडई की। जैसे स्मैक के नशे वाले बंदे का नशा खत्म होता है तो वह तड़पने लगता है। वैसे ही बैंस अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं और हार को पचा नहीं पा रहे हैं। कड़वल ने आरोप लगाया कि उनकी आधा दर्जन गाड़ियां तोड़ी गई हैं और तीन फायर किए गए हैं। कड़वल ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिस समय यह घटना हुई, तब वहां पुलिस मौजूद थी। वह बीच बचाव की बजाए अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाते दिखे। किसी मुलाजिम ने इतनी जरूरत भी नहीं समझी कि जब हमलावर फरार हो रहे थे, तब किसी को काबू किया जा सके ताकि कोई कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : मिशन पंजाब पर PM मोदी, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब में वर्चुअल रैली,कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह

क्या कहते हैं सीनियर अधिकारी
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रुरल रवचरण सिंह बराड़ ने बताया कि आरोप लगाए गए हैं कि सिमरजीत सिंह बैंस और उनके बेटे के साथ आए लोगों ने पत्थर चलाए और गोलियां चलाई हैं। हम आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: पंजाब मॉडल से नवजोत सिंह सिद्धू की तौबा, बोले फेशबुक पर डाल दूंगा, जिसे लेना है ले लो

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna