पंजाब में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- MLA बैंस और कांग्रेस कैंडीडेट कड़वल की 24 घंटे वीडियो निगरानी होगी

जानकारी के मुताबिक, आत्म नगर में दो दिन पहले हरकिशन पब्लिक स्कूल के पास विधायक बैंस और कड़वल के समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई थी। आरोप है कि गोली भी चलाई गई थी। कारों के शीशे तोड़ गए। वाहन डैमेज भी किए गए। पत्थर भी चलाए गए थे।

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना की आत्म नगर विधानसभा सीट हाइपर सेंसेटिव सीट बन गई है। यहां दो दिन फायरिंग की घटना के बाद चुनाव आयोग ने अब बड़ा कदम उठाया है। लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और विधायक सिमरजीत बैंस और कांग्रेस कैंडीडेट कमलजीत सिंह कड़वल की 24 घंटे वीडियो से निगरानी की जाएगी। आयोग ने यहां वीडियो टीमें तैनात कर दी हैं। इसके साथ ही झड़प मामले में  शिमलापुरी थाने के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह दूसरे इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। वहीं, आयोग के दखल के बाद बैंस को भी रिहा कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आत्म नगर में दो दिन पहले हरकिशन पब्लिक स्कूल के पास विधायक बैंस और कड़वल के समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई थी। आरोप है कि गोली भी चलाई गई थी। कारों के शीशे तोड़ गए। वाहन डैमेज भी किए गए। पत्थर भी चलाए गए थे। इस घटना में एमएलए बैंस, उनके बेटे समेत 28 लोगों के खिलाफ पुलिस इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने मंगलवार को विधायक सिमरजीत बैंस को गिरफ्तार कर लिया था। घटना की जानकारी चुनाव आयोग को मिली तो तत्काल रिपोर्ट तलब की गई। देर रात चुनाव आयोग ने मामले में हस्तक्षेप किया। सुबह बैंस को रिहा कर दिया गया। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: MLA सिमरजीत सिंह बैंस गिरफ्तार, कांग्रेस प्रत्याशी कड़वल से झड़प मामले में बेटे समेत 28 पर FIR

एसएचओ को सस्पेंड किया गया
इस विवाद पर चुनाव आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है और क्षेत्र के एसएचओ को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह को नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने सही ढंग से किसी को नहीं संभाला। आयोग की सिफारिश पर लाख सिंह को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: फिर भिड़े बैंस-कड़वल समर्थक, ईंट पत्थर चले, फायरिंग से माहौल तनावपूर्ण

दोनों कंडीडेट की निगरानी करेंगी वीडियो टीमें
रिटर्निंग ऑफिसर ने आदेश दिए कि 24 घंटे बैंस और कड़वल वीडियो टीम की निगरानी में रहेंगे। इनकी चुनावी रैलियों की वीडियो निगरानी होगी, ताकि कोई भी ऐसी घटना दोबारा ना हो सके। दूसरी ओर चुनाव आयोग ने बैंस को पुलिस हिरासत से रिहा करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें- 

पंजाब चुनाव: सुप्रीम कोर्ट से रेप के आरोपी विधायक सिमरजीत बैंस को भी राहत, 3 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई

BJP ने जिस पार्टी से किया गठबंधन, उसका MLA रेप केस में भगोड़ा घोषित, जानें क्या ये कांग्रेस का काउंटर अटैक है?

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!