सार
लुधियाना विधानसभा क्षेत्र के आतम नगर में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल के समर्थक फिर आमने-सामने हुए हैं। दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए। इस दौरान हुई हिंसा में आधा दर्जन गाड़ियों के सीसे तोड़ दिए गए।
लुधियाना। लुधियाना विधानसभा क्षेत्र के आतम नगर में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस (Simarjit Singh Bains) और कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल (Kamaljit Singh Kadwal) के समर्थक फिर आमने-सामने हुए हैं। सोमवार देर शाम दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए। इस दौरान हुई हिंसा में आधा दर्जन गाड़ियों के सीसे तोड़ दिए गए। फायरिंग भी हुई है, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटनाक्रम के बाद पूरे एरिया में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद जेसीपी रवचरण सिंह बराड़ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल ने आरोप लगाया है कि उनपर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी चुनावी सभा डाबा रोड़ पर चल रही थी।
वह समर्थकों के साथ वहां जाने के लिए वह कार्यालय के पास खड़े थे। इसी दौरान सिमरजीत सिंह बैंस, उसका बेटा और अन्य समर्थक वहां पहुंच गए। ये लोग आते ही ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। गाड़ियां तोड़ने लगे। जब तक वे कुछ समझ पाते हमलावरों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने किसी तरह जान बचाई। इस दौरान पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि गुंडगर्दी का नंगा नाच किया गया है। कड़वल का कहना था कि जैसे स्मैक के नशे वाले बंदे का नशा खत्म होता है तो वह तड़पता है वैसे ही बैंस अपनी हार देख बौखलाहट में हैं और हार पचा नहीं पा रहे हैं। कड़वल ने आरोप लगायाा कि उनकी आधा दर्जन गाड़ियां तोड़ी गई हैं और तीन राउंड फायरिंग की गई है। कड़वल ने पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिसकर्मी वीडियो बनाते दिखे
जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां पुलिसकर्मी मौजूद थे। वे बीच-बचाव की बजाए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते दिखे। किसी पुलिसकर्मी ने इतनी जरूरत भी नहीं समझी कि जब हमलावर फरार हो रहे थे तब किसी को पकड़ा जाए ताकि कार्रवाई की जाए।
क्या कहते हैं सीनियर अधिकारी?
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रुरल रवचरण सिंह बराड़ ने बताया कि आरोप लगाए गए हैं कि सिमरजीत सिंह बैंस और उनके बेटे के साथ आए लोगों ने पत्थर और गोलियां चलाई है। हम आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Punjab Election 2022: राहुल गांधी के साथ स्टेज शेयर करने वाले बिंद्रा और टिक्का BJP में शामिल