पंजाब चुनाव: CM Face के ऐलान से पहले चन्नी का बड़ा बयान, सिद्धू अब वचन निभाएं, हम हर बलिदान देने को तैयार

Published : Feb 06, 2022, 12:41 PM IST
पंजाब चुनाव: CM Face के ऐलान से पहले चन्नी का बड़ा बयान, सिद्धू अब वचन निभाएं, हम हर बलिदान देने को तैयार

सार

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने जा रही है। यहां दो प्रमुख दावेदार चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू में किसी एक का नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी घोषित करेंगे। वे यहां लुधियाना पहुंच गए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने जा रही है। यहां दो प्रमुख दावेदार चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू में किसी एक का नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी घोषित करेंगे। वे यहां लुधियाना पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में दाखा में वर्चुअल रैली में इसकी घोषणा करेंगे। उससे पहले सिटिंग सीएम चन्नी ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि सिद्धू को अपना वचन निभाना ही होगा। वे निकट भविष्य में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे, जिससे उनका या पार्टी का आने वाले चुनाव में नुकसान हो।

चन्नी ने कहा कि हाल ही में जब राहुल गांधी जालंधर में वर्चुअल सभा करने आए थे, तब मंच पर ही मैंने और सिद्धू ने कसम खाई थी और राहुल को वचन दिया था कि हम दोनों लोग ईमानदारी के साथ फैसला मंजूर करेंगे। चन्नी ने रामायण की चौपाई 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई..' का जिक्र किया और कहा- हम दोनों ने हाथ उठाकर कसम खाई थी कि हाइकमान किसी को भी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करे, हम दोनों पूरी ईमानदारी और शिद्दत के साथ उस फैसले को मंजूर करेंगे। चन्नी ने एक समाचार पत्र को इंटरव्यू में ये बयान दिया।

ये भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: राहुल गांधी आज लुधियाना में सीएम फेस घोषित करेंगे, सिद्धू बोले- हम फैसले को स्वीकार करेंगे

दोनों पंजाब की बेहतरी के लिए हर बलिदान देने को तैयार
चन्नी ने कहा कि हम दोनों (चन्नी और सिद्धू) ने यह भी वादा किया था कि कांग्रेस की जीत और पंजाब की बेहतरी के लिए कोई भी बलिदान देना पड़े, हम देंगे और आज वह समय आ गया है, जब हम रामायण की इस चौपाई में कहे शब्दों को सार्थकता प्रदान कर सकते हैं। चन्नी यह भी बोले कि सिद्धू मेरे बड़े भाई हैं। वह भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं और हम दोनों के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में कुल 1304 उम्मीदवार, सबसे ज्यादा 19 पटियाला देहात और साहनेवाल में, सबसे कम 5 दीनानगर में

सिद्धू ने कहा- हम हाइकमान का फैसले स्वीकार करेंगे
इससे पहले रविवार सुबह सिद्धू के तेवर भी नरम नजर आए। उन्होंने एक ट्वीट किया और कांग्रेस हाइकमान के फैसले के साथ होने का संकेत दिया। सिद्धू ने कहा कि बिना किसी निर्णय के कभी भी कुछ भी महान हासिल नहीं हुआ। पंजाब को स्पष्टता देने आए हमारे अग्रणी प्रकाश राहुलजी का हार्दिक स्वागत है। सब उनके फैसले का पालन करेंगे। बता दें कि दो दिन पहले सिद्धू ने सीधे गांधी परिवार से पंगा लेते हुए चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऊपर बैठे लोग खुद के इशारे पर नाचने वाला CM चाहते हैं। हालांकि, अब सिद्धू के स्वर बदले नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

आखिरकार पंजाब चुनाव में कैप्टन अमरिंदर की पाकिस्तानी महिला दोस्त आरूसा आलम की भी एंट्री, दिया ये बेबाक बयान

अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानीः नशे में डूबा इंसान, दर्द और सिसकियों में जिंदगी जी रही महिलाएं

पंजाब चुनाव: सिद्धू के लिए गेट बंद किए, मजीठिया का किया स्वागत, कांग्रेस वर्कर ने बताई चौंकाने वाली कहानी

पंजाब चुनाव में कौन होगा कांग्रेस का सीएम फेस, हाईकमान ने बनाया विवाद खत्म करने वाला फॉर्मूला

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?