पंजाब चुनाव: राहुल गांधी आज लुधियाना में सीएम फेस घोषित करेंगे, सिद्धू बोले- हम फैसले को स्वीकार करेंगे

पंजाब में विधानसभा चुनाव के बीच सत्ताधारी कांग्रेस आज सीएम फेस को लेकर बड़ा ऐलान करने जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद लुधियाना की रैली में इसकी घोषणा करने वाले हैं। पंजाब में सीएम फेस को लेकर दो प्रमुख दावेदार हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 6:15 AM IST / Updated: Feb 06 2022, 11:57 AM IST

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव के बीच सत्ताधारी कांग्रेस आज सीएम फेस को लेकर बड़ा ऐलान करने जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद लुधियाना की रैली में इसकी घोषणा करने वाले हैं। पंजाब में सीएम फेस को लेकर दो प्रमुख दावेदार हैं। इनमें सिटिंग सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का नाम ही आगे चल रहा है। हाल के कुछ दिनों में देखा जा रहा है कि पार्टी सीएम चन्नी को खास तवज्जो देकर आगे बढ़ा रही है। यही वजह है कि चन्नी को उनकी परंपरागत सीट श्रीचमकौर साहिब के अलावा भदौड़ से भी चुनाव लड़ाया जा रहा है। जबकि सिद्धू सिर्फ अमृतसर ईस्ट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहां उनका मुकाबला सबसे रोचक होने जा रहा है। क्योंकि सिद्धू के सामने उनके सियासी विरोधी अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया हैं।

इधर, सीएम फेस की घोषणा से पहले सिद्धू ने भी हथियार डाल दिए हैं। उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर पार्टी के निर्णय के साथ होने का संकेत दिया। सिद्धू ने कहा कि बिना किसी निर्णय के कभी भी कुछ भी महान हासिल नहीं हुआ। पंजाब को स्पष्टता देने आए हमारे अग्रणी प्रकाश राहुलजी का हार्दिक स्वागत है। सब उनके फैसले का पालन करेंगे। बता दें कि दो दिन पहले सिद्धू ने सीधे गांधी परिवार से पंगा लेते हुए चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऊपर बैठे लोग खुद के इशारे पर नाचने वाला CM चाहते हैं। हालांकि, अब सिद्धू के स्वर बदले नजर आ रहे हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में कुल 1304 उम्मीदवार, सबसे ज्यादा 19 पटियाला देहात और साहनेवाल में, सबसे कम 5 दीनानगर में

पार्टी ने चन्नी के पोस्टर बनवाकर 117 विधानसभा क्षेत्रों में भेजे
वहीं, कांग्रेस ने चन्नी को आगे रखकर चुनाव लड़ने के लिए खास रणनीति तैयार की है। पार्टी ने चन्नी को लेकर प्रचार वाले विशेष पोस्टर और होर्डिंग तैयार कराए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के तौर पर 111 दिन के कार्यकाल के जनहित के कार्यों को भी नए पोस्टरों में प्रमुखता से हाइलाइट किया गया है। इनमें 23 प्रमुख कार्यों को नए पोस्टरों में शामिल किया गया है, ताकि मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके। पार्टी ने चन्नी को स्टार प्रचारक सूची में शामिल किया गया। हालांकि, उनका नाम सिद्धू के बाद दिया गया है।

दो दिन पहले तक सिद्धू के तेवर तीखे थे...
सिद्धू ने गुरुवार को कहा था कि ‘शीर्ष पर बैठे लोग’ एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारे पर नाचता रहे। ‘अगर नया पंजाब बनाना है तो ये काम सीएम के हाथ में है। आपको इस बार सीएम चुनना है। ऊपर वालों को एक कमजोर सीएम चाहिए, जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आपको ऐसा सीएम चाहिए?’ उसके बाद शनिवार को सिद्धू ने दोबारा कहा कि 60 विधायक होंगे तो सीएम चुना जाएगा। कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है। कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है। मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं और राज्य के लोगों की जिंदगी बदलने वाला है।

ये भी पढ़ें- आखिरकार पंजाब चुनाव में कैप्टन अमरिंदर की पाकिस्तानी महिला दोस्त आरूसा आलम की भी एंट्री, दिया ये बेबाक बयान

ये है राहुल का कार्यक्रम
राहुल गांधी आज लुधियाना के दाखा में 2 बजे वर्चुअल रैली में सीएम फेस की घोषणा करेंगे। राहुल करीब सवा 12 बजे लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां नवजोत सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी स्वागत करेंगे। इसके बाद राहुल होटल में रुकेंगे और उसके बाद दाखा में वर्चुअल रैली में पहुंचेंगे। पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर रैली का लाइव टेलीकास्ट होगा।

ये भी पढ़ें- 

अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानीः नशे में डूबा इंसान, दर्द और सिसकियों में जिंदगी जी रही महिलाएं

 

पंजाब चुनाव: सिद्धू के लिए गेट बंद किए, मजीठिया का किया स्वागत, कांग्रेस वर्कर ने बताई चौंकाने वाली कहानी

पंजाब चुनाव में कौन होगा कांग्रेस का सीएम फेस, हाईकमान ने बनाया विवाद खत्म करने वाला फॉर्मूला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!