पंजाब चुनाव: सिद्धू बोले- मैं सूरज हूं, अंधेरा चीर के उग जाऊंगा, सीएम फेस को लेकर चन्नी की तरफ इशारा

 पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सीएम फेस घोषित करने जा रही है।  लुधियाना के दाखा में आयोजित वर्चुअल रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीएम फेस का ऐलान करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 10:57 AM IST

लुधियाना। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सीएम फेस घोषित करने जा रही है।  लुधियाना के दाखा में आयोजित वर्चुअल रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीएम फेस का ऐलान करेंगे। इससे पहले वर्चुअल सभा को पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने संबोधित किया और बड़ा बयान दिया। सभा में सिद्धू ने खुद कहा- राहुल गांधी ने दलित को पंजाब का सीएम बनाया है। यह उनका विजन है। हालांकि अभी चन्नी की घोषणा नहीं हुई है। 

सिद्धू ने कहा- राहुल गांधी ने दलित का सीएम बनाया था। उन्होंने कहा कि नई नींव बनाने की जरूरत है। नवजोत सिंह सिदधू को इसका पहला पत्थर बनाकर रखना है। मुझे मांगना नहीं आता है। अपना बनाकर रखो। सुख-दुख का साथी बनाकर रखना। कार्यकर्ता चेयरमैन बनाए जाएंगे।

Latest Videos

पंजाब चुनाव Live: लुधियाना में राहुल गांधी मंच पर, बगल में सिद्धू-चन्नी बैठे, थोड़ी देर में CM Face का ऐलान

राहुल गांधी को बब्बर शेर कहा
सिद्धू ने कहा- मैं सूरज हूं अंधेरा चीर के उग आऊंगा। आज चीफ मिनिस्टर के नाम की घोषणा करने की घड़ी है। खरगोस सड़क पर मरा पड़ा था, क्योंकि वह तय नहीं कर पा रहा कि किस साइड जाना है। यहां बब्बर शेर है। सिद्धू संबोधित तो राहुल के लिए कर रहे थे, लेकिन इशारा खुद के लिए करते दिखे। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: CM Face के ऐलान से पहले चन्नी का बड़ा बयान, सिद्धू अब वचन निभाएं, हम हर बलिदान देने को तैयार

सिद्धू बोले- राहुल ने 4 साल में मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी जॉइन करने के 4 साल के भीतर ही प्रदेशाध्यक्ष बना दिया। भेड़-बकरी की ओर नहीं जाना, शेर लाने हैं। एक इंजन लाओ। सिद्धू मंच से खुद की मार्केटिंग करते देखे गए। सत्ता हासिल करनी होती तो बात ओर थी। आज एक मु्द्दा है- पंजाब को दलदल से निकालना है। कैसे निकलेगा? पंजाब मॉडल से निकलेगा। सिद्धू अपने पंजाब मॉडल की बात कर रहे हैं। 

मुझे तो हंसने के भी पैसे मिलते
सिद्धू ने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए। मैं पंजाब का कल्याण चाहता हूं। पंजाब की भलाई मांगी है। खुद को बताया कि मेरा मरना भी पंजाब, जीना भी पंजाब है।  सिद्धू खुद की जबरदस्त ब्रांडिंग करते दिखे। उन्होंने बताया कि मुझे तो हंसने के भी पैसे मिलते हैं। मैं ऐसा अकेला व्यक्ति हूं। मेरी लड़ाई अपनों से नहीं, परायों से है।

पंजाब में नशा मिटेगा या सिद्धू
सिद्धू इस सभा में बिक्रम मजीठिया के लिए हल्के शब्दों का इस्तेमाल करते दिखे। मजीठिया इस बार सिद्धू के खिलाफ अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। सिद्धू पुराने आरोपों को दोहराते रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब से या तो नशा माफिया मिटेगा या नवजोत सिंह सिद्धू मिटेगा। मंच पर बैठे चन्नी ने साधारण चदर ओढ़ रखी है, लेकिन सिद्धू कलर फुल शॉल ओढ़े हुए हैं। चन्नी थोड़ा चिंतित देखे जा रहे हैं। जबकि सिद्धू आक्रमक मुद्रा में बैठे हैं।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: राहुल गांधी आज लुधियाना में सीएम फेस घोषित करेंगे, सिद्धू बोले- हम फैसले को स्वीकार करेंगे

सुनील जाखड़ ने चन्नी की तारीफ की
सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी की तारीफ की। बोले- एक दलित को सीएम बनाया। यह इतिहासिक फैसला है, इसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। जाखड़ ने इशारों-इशारों में सिद्धू पर निशाना साधा। कहा- सोच अच्छी होनी चाहिए। जाखड़ ने खुद को छोटा-सा वर्कर बताया। बोले- जो निर्णय लिया जाएगा, वह मंजूर होगा। कहा- मौका परस्त लोग किसी के नहीं होते हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी संचालन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-

पंजाब चुनाव: राहुल गांधी आज लुधियाना में सीएम फेस घोषित करेंगे, सिद्धू बोले- हम फैसले को स्वीकार करेंगे

पंजाब चुनाव में कुल 1304 उम्मीदवार, सबसे ज्यादा 19 पटियाला देहात और साहनेवाल में, सबसे कम 5 दीनानगर में

आखिरकार पंजाब चुनाव में कैप्टन अमरिंदर की पाकिस्तानी महिला दोस्त आरूसा आलम की भी एंट्री, दिया ये बेबाक बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे