पंजाब चुनाव: फिरोजपुर में मतदान के बीच दो जगहों पर झड़प, गोलीबारी, ईंट-पत्थर भी चले, जानें दोनों मामले

ये घटना फिरोजपुर जिले के मल्लांवाला थाना क्षेत्र के मल्लूवाला गांव की है। यहां पहले दो पक्षाें में वोट को लेकर झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने हवा में लगभग एक दर्जन गोलियां चलाईं और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे अफरा-तफरी मच गई और चुनाव अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया को रोक दिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 12:30 PM IST

फिरोजपुर। पंजाब चुनाव में मतदान के दिन मामूली विवाद झड़पों की खबरें सामने आई हैं। फिरोजपुर में दो घटनाओं ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। यहां सुबह पहले कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच और मारपीट की घटना हुई। दोपहर में पक्षों के बीच वोट को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग भी की गई। एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए जाने की भी खबर है। घटना के बाद मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया था। 

ये घटना फिरोजपुर जिले के मल्लांवाला थाना क्षेत्र के मल्लूवाला गांव की है। यहां पहले दो पक्षाें में वोट को लेकर झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने हवा में लगभग एक दर्जन गोलियां चलाईं और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे अफरा-तफरी मच गई और चुनाव अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया को रोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपीडी फिरोजपुर, डीएसपी जीरा और थाना प्रमुख मल्लनवाला अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मतदान फिर से शुरू होने दिया। मल्लनवाला पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि घटना की पूरी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब में मतदान के बीच बिक्रम मजीठिया बोले- चुनाव बाद हाथ मिला सकते हैं अकाली दल-भाजपा, जानें क्या हैं मायने?

इधर, फिरोजपुर शहरी क्षेत्र में कांग्रेस-भाजपा में तीखी झड़प
फिरोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। पता चला है कि शहरी क्षेत्रों से कांग्रेस समर्थकों और भाजपा उम्मीदवारों के बीच भीषण झड़प हुई। इन तीखी झड़पों में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर पिंकी पर भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी के समर्थकों को पीटने का आरोप लगा है। दूसरी ओर खबर है कि राणा सोढ़ी के पीए पर भी कुछ लोगों ने हमला किया है। फिरोजपुर पुलिस ने फिरोजपुर शहरी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी के पीए नसीब संधू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (जानबूझकर हत्या) के तहत आपराधिक केस दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें-  Punjab Election: जब आमने सामने आ गए बिक्रमजीत सिंह और नवजोत सिद्धू, ऐसे किया बर्ताव... देखें Video

यह भी पढ़ें- Punjab Election : भदौड़ में AAP प्रत्याशी पर हमला, कार के बोनट पर चढ़ तोड़ा कांच... देखें Video

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: सोनू सूद का दावा- मोगा में कंडिडेट वोट खरीद रहे, पोलिंग बूथ में घुसने के आरोप में कार जब्त

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।