कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों में ऐसे नाम, जिनके कहने पर उनकी पत्‍नी भी वोट न दें, मनीष तिवारी ने निकाली भड़ास

Punjab Election 2022 : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों (Congress star campaigners) की लिस्ट में मनीष तिवारी का नाम शामिल नहीं है। सूत्रों का कहना कि पंजाब के पूर्व सीएम और अब पार्टी छोड़ चुके कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से अच्छे संबंध होने के चलते मनीष तिवारी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 12:44 PM IST / Updated: Feb 15 2022, 06:20 PM IST

नेशनल डेस्क। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। (Punjab Election 2022) कड़े मुकाबले के बीच स्टार प्रचारकों को लेकर फिर पार्टी में अन्तर्कलह सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने पार्टी पर नाराजगी जताई है। एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों को लेकर तीखी टिप्पणी (Manish Tiwari speaks against Congress) की। उन्होंने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में ऐसे नाम हैं, जिनके कहने पर उनकी पत्‍नी भी वोट न दें। 

मनीष तिवारी का नाम स्टार प्रचारकों में नहीं 
बता दें कि पंजाब के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनीष तिवारी का नाम शामिल नहीं है। सूत्रों का कहना कि पंजाब के पूर्व सीएम और अब पार्टी छोड़ चुके कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से अच्छे संबंध होने के चलते मनीष तिवारी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया गया है। हालांकि मनीष तिवारी अमरिंदर के साथ अपने संबंधों को स्वीकार करते हैं। उनका कहना है कि कैप्टन से उनके 50 साल पुराने संबंध हैं और आगे भी रहेंगे।  

न्यूज चैनल के कार्यक्रम में दिया सवाल का जवाब 
दरअसल, स्टार प्रचारकों को लेकर मनीष तिवारी से सवाल एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में किया गया। उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि उस सूची में कई ऐसे लोग हैं जिनके कहने पर उनकी पत्‍नी भी वोट नहीं दें। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि कोई उन्‍हें स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं करना चाहता तो यह उनका निर्णय है। 

Latest Videos

मीडिया से की चन्नी को जिताने की अपील
मनीष तिवारी भले ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को जिताने की अपील की है। मनीष ने अपने ट्विटर हैंडल पर बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे एक चैनल से बात कर रहे हैं। इसमें उन्होंने सभी लोगों से 20 फरवरी को पंजे का बटन दबाकर चन्नी को जिताने की अपील की। तिवारी ने कहा कि चन्नी को जिताएं ताकि वे अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

नेतृत्व में बदलाव की मांग करने वालों में शामिल थे 
मनीष तिवारी कांग्रेस के उस जी-23 समूह का हिस्‍सा हैं, जिसने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्‌ठी लिखकर पार्टी के नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई थी। इस ग्रुप में कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र हुड्डा, पृथ्‍वीराज चव्हाण, शशि थरूर आदि नेता शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें
पंजाब चुनाव: कांग्रेस के एकमात्र हिंदू सांसद मनीष तिवारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर, ये बड़ी वजह तो नहीं
Punjab Election 2022 : कांग्रेस में आपसी तकरार, मनीष तिवारी का चन्नी और सिद्धू पर कटाक्ष, जानिए क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule