पंजाब चुनाव: सिद्धू के खास Ex DGP मुस्तफा की मुश्किलें बढ़ी, जांच में वीडियो की पुष्टि, अब SIT जुटा रही सबूत

 मुस्तफा ने बयान दिया था कि "जहां उसका कार्यक्रम हो, इसके आसपास हिंदुओं को कार्यक्रम की इजाजत दी तो वह ऐसे हालात बना देंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा।’ वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मुख्य चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन से मुस्तफा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा था।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 21 जनवरी को वायरल हुए मुस्तफा के वीडियो को पंजाब पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम (सीएफएसएल) को सौंप दिया है। इस रिपोर्ट में बताया कि वीडियो में विवादित बयान देने वाले मुस्तफा हैं। इस रिपोर्ट के बाद अब एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है। 

एसएसपी मलेरकोटला की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भी मुस्तफा को 21 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है। एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि मामले की जांच एसआईटी करेगी। मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना मलेरकोटला से कांग्रेस विधायक हैं और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इस बार भी वह मलेरकोटला से चुनाव लड़ रही हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : सिद्धू के करीबी मोहम्मद मुस्तफा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को बताया 'किताब', मुश्किल में कांग्रेस

ऐसे हालात बना देंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा
मुस्तफा ने मलेरकोटला में एक जनसभा के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने का विवादित बयान दिया था। इसके बाद उसकी कड़ी आलोचना हुई थी। हिंदू संगठनों ने मुस्तफा के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी। मुस्तफा ने बयान दिया था कि "जहां उसका कार्यक्रम हो, इसके आसपास हिंदुओं को कार्यक्रम की इजाजत दी तो वह ऐसे हालात बना देंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा।’ वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मुख्य चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन से मुस्तफा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। 

"

यह भी पढ़ें- अल्लाह की कसम खाकर विवादित बयान देने वाले मुस्तफा की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने चुनाव आयोग से एक्शन लेने को कहा

मुस्तफा ने सफाई में कहा था- फिटनो शब्द बोला था
यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता चला गया। बाद में पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। जांच टीम ने वीडियो को जांच के लिए चंडीगढ़ में सीएफएसएल भेजा था। जहां जांच के बाद बताया गया कि वीडियो में आवाज मुस्तफा की है। हालांकि, मोहम्मद मुस्तफा ने अपने स्पष्टीकरण में कहा था कि उन्होंने ‘हिंदू' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि ‘फिटनो' (शरारती) शब्द का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें-

 

Inside Story: मोहम्मद मुस्तफा मामले में सिद्धू पर भारी पड़े चन्नी, कांग्रेस हाइकमान के दखल के बाद दर्ज हुई FIR

पंजाब पुलिस के Ex DGP मोहम्मद मुस्तफा भले तहजीब भूले, मगर FIR दर्ज करते वक्त जांच अधिकारी ने दिया पूरा सम्मान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश