सिद्धू ने सुखबीर बादल को बड़ा बैल कहा, बोले- कुछ चोर इकट्ठा हो गए, डरते हैं नवजोत आएगा तो पर्दाफाश हो जाएगा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) ने शुक्रवार को अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर जोरदार हमला किया और उन्हें बैल कहकर संबोधित किया।

अमृतसर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) ने शुक्रवार को अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर जोरदार हमला किया और उन्हें बैल कहकर संबोधित किया। सिद्धू ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हमारी लड़ाई उनसे (बिक्रम सिंह मजीठिया) से नहीं, बल्कि बड़े बैल (सुखबीर सिंह बादल) से है। कुछ चोर इकट्ठा हो गए हैं और डरते हैं कि अगर सिद्धू आएंगे तो उनका पर्दाफाश हो जाएगा। दरअसल, कुछ दिन पहले सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू को चुनौती दी थी और कहा था- नवजोत सिद्धू, तैयार हो जाइए। बिक्रम मजीठिया अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिद्धू के खिलाफ लड़ेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू के अहंकार को चकनाचूर करना होगा। उसके अंदर मैं आ गया है।

इससे पहले सिद्धू ने कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर सीधे गांधी परिवार को टारगेट करके हमला किया था। उन्होंने कहा था कि अगर नया पंजाब बनाना है तो यह सीएम के हाथ में है। इस बार आपको सीएम चुनना है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं? इस बीच, समर्थकों ने सिद्धू के समर्थन में नारेबाजी की थी।

Latest Videos

सिद्धू हीरो हैं, हीरो रहेंगे
वहीं, पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि सिद्धू हीरो हैं, हीरो रहेंगे। कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम कौन होगा। सिर्फ एक चीज जो मायने रखती है वह यह है कि जो भी सीएम होगा, वह मंत्रियों की बात सुने, उनकी फाइलों पर हस्ताक्षर करें और उन्हें काम करने दें।

सिद्धू ने चुनौती दी तो मजीठिया ने तुरंत स्वीकार की
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर ईस्ट पर रोचक मुकाबला हो गया है। यहां कांग्रेस से सिद्धू और अकाली दल से बिक्रम मजीठिया चुनाव मैदान में हैं। दोनों नेताओं के बीच सियासी अदावत सालों से चल रही है। बिक्रम मजीठिया ने अपनी पारंपरिक सीट मजीठा छोड़ दी है और नवजोत सिंह सिद्धू के चैलेंज को स्वीकार करते हुए उन्होंने अब सिर्फ अमृतसर पूर्वी सीट से ही लड़ने का निर्णय लिया है, जहां से सिद्धू मैदान में हैं। बिक्रम मजीठा हलके से लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं। मजीठा से नामांकन भरने के बाद जब उन्होंने अमृतसर ईस्ट से भी नामांकन किया तो सिद्धू ने उन्हें चैलेंज किया कि वह सिर्फ अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़ कर दिखाएं। सिद्धू ने यह भी कहा था कि मजीठिया अमृतसर से सिर्फ खेल बिगाड़ने के लिए लड़ रहे हैं। उनकी कोई रुचि नहीं है।

अब मजीठा से बिक्रम की पत्नी मैदान में
अगले ही दिन बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू की चुनौती को स्वीकार किया और मजीठा सीट से अपनी पत्नी गुरीव कौर मजीठिया को प्रत्याशी बना कर सीट छोड़ दी। उन्होंने अमृतसर आकर सिद्धू को सीधे चुनौती दी और कहा कि अब वह सिर्फ अमृतसर ईस्ट से ही लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें

चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी : मजीठिया बोले- ये कहानी 3 लोगों की मनी - हनी और चन्नी, बताया अब किसकी बारी 

पंजाब:चन्नी के CM बनते ही लग्जरी लाइफ जीने लगा था हनी सिंह, महंगी घड़ियों का शौकीन, ब्यूरोक्रेसी भी संभालता था

ED के 70 सवाल-5 घंटे पूछताछ: चौथे पर ही अटका पंजाब CM Channi का भतीजा हनी, पढ़ें गिरफ्तारी की Inside Story

चुनाव से पहले CM Channi की बढ़ीं मुश्किलें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, जारी पूछताछ

पंजाब चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू ने गांधी परिवार से लिया सीधा पंगा, CM फेस को लेकर दे डाला बड़ा बयान

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara