सार
पंजाब में कांग्रेस 6 फरवरी को मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान करेगी। इसके लिए मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू मुख्य दावेदार हैं।
अमृतसर। पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर रार तेज हो गई है। अब तो खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी तीखे हो गए और हाइकमान को खुलकर टारगेट करने लगे हैं। सिद्धू ने अपने समर्थकों के बीच कहा है कि अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में है। इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी ताल पर नाच सके। क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं? समर्थकों द्वारा नारेबाजी के बीच सिद्धू ने यह बात कही। सिद्धू का ये बयान सीधे गांधी परिवार को टारगेट से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस 6 फरवरी को मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान करेगी। इसके लिए मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू मुख्य दावेदार हैं। हालांकि इससे पहले ही सिद्धू ने हाइकमान पर निशाना साध दिया है। इससे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा घोषित करने की पैरवी की थी। जाखड़ के बयान पर अब सिद्धू ने प्रतिक्रिया दी है। सिद्धू ने कहा कि यह सुनील जाखड़ पर निर्भर है कि वह क्या कहते हैं लेकिन यह ना तो उनके हाथ में है और ना ही मेरे। जनता विधायक चुनेगी और फिर सीएम चुना जाएगा। हमें लोगों को एजेंडा देना है।
सीएम की रेस में चन्नी टॉप पर
इससे पहले जनवरी के आखिरी हफ्ते में अमृतसर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि पंजाब में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान करेंगे। उसके बाद से ही प्रदेश कांग्रेस नेताओं में सीएम फेस को लेकर लामबंदी तेज हो गई और अपनी-अपनी दावेदारियां जताई जाने लगीं। सूत्रों के मुताबिक सीएम फेस के लिए चन्नी टॉप पर हैं। सुनील जाखड़ भी कह चुके हैं कि चन्नी को चार महीने का समय मिला, उन्हें और समय मिलना चाहिए।
पंजाब चुनाव में सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया हैं। दोनों के बीच सियासी अदावत सालों से चली आ रही है। वहीं, सीएम चन्नी को इस बार दो सीटों श्री चमकौर साहिब और भदौड़ से उम्मीदवार बनाया गया है।