सार
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में नॉमिनेशन के लिए एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जो बहुजन समाज पार्टी के लिए मुश्किल भरा रहा। एक एनआरआई बसपा के फर्जी दस्तावेजों पर नामांकन दाखिल कर गया।
नवांशहर. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में नॉमिनेशन के लिए एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जो बहुजन समाज पार्टी के लिए मुश्किल भरा रहा। एक एनआरआई बसपा के फर्जी दस्तावेजों पर नामांकन दाखिल कर गया। जांच हुई तो उसकी करतूत सामने आई। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे उजागर हुआ फर्जी मामला
दरअसल. नवांशहर में कई दिनों से एनआरआई बरजिंदर हुसैनपुर दावा कर रहा था कि उसे बसपा का टिकट मिला है। उसने नामांकन भी भर दिया। बसपा के उम्मीदवार नछत्तर पाल सिंह मामले को लेकर पार्टी आलाकमान के पाए पहुंचे। उन्हें बताया गया कि वह ही पार्टी के अधिकारिक उम्मीदवार है। किसी दूसरे को टिकट नहीं दिया गया। इधर बरजिंदर सिंह ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया।
उम्मीदवार के नॉमिनेशन को बताया फर्जी
मामला पेचीदा होता देख कर अधिकारियों ने दोनों के कागजों की जांच की। जब बरजिंदर के कागजों की जांच हुई तो वह फर्जी निकले। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ नवांशहर में धारा 420 (धोखाधड़ी) 465 (जालसाजी) और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं, और 125A जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1989 और नवांशहर के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
चुनाव में सामने आया एक अलग तरह का मामला
नवांशहर रिटर्निंग ऑफिसर बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह अपनी तरह का अलग मामला था। जिसे सुलझाना आसान नहीं था। हमने बसपा के सीनियर पदाधिकारियों से भी गुजारिश की थी वह मामले को सुलझाने में मदद करे। यह तय करें कि उनका उम्मीदवार कौन है? लेकिन वहां से भी इस बात स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसके बाद मामले में कानूनी तरीके से कार्यवाही करने के सिवाय हमारे पास कोई चारा नहीं रह गया था। हमने दोनों उम्मीदवारों के कागजों की जांच कराई। हुसैनपुर के कागज फर्जी पाए गए। तब कानून राय ली। जिसमें बताया गया कि मामला दर्ज होना चाहिए। इसके बाद उनकी ओर से कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की थी। इससे पहले रिटर्निंग ऑफिसर आरओ ढिल्लों ने बहुजन समाज पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में नछत्तर पाल के नामांकन पत्रों को स्वीकार किया।
अकाली दल के साथ चुनावी मैदान में बसपा
बसपा पंजाब के विधानसभा चुनाव शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लड़ रही है। शिरोमणि अकाली दल 97 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है जबकि बसपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की है। पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोटिंग हुई थी।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : संयुक्त समाज मोर्चा को झटका, मालेरकोटला प्रत्याशी ने प्रचार तो किया लेकिन नामांकन ही नहीं भरा
इसे भी पढ़ें-चुनाव से पहले चन्नी सरकार को लगा तगड़ा झटका: इस मामले में हाईकोर्ट ने लगाई जमकर फटकार, जवाब के लिए मांगा वक्त