पंजाब में चुनाव से पहले पाकिस्तानी ड्रोन से अमृतसर में फेंके दो बॉक्स, हथियार-ड्रग्स की संभावना, जानें मामला

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी तस्करों ने रात के समय ड्रोन के जरिए अमृतसर के रामदास सेक्टर के पंजगराइंया गांव में दो लकड़ी के बक्सों को ड्रॉप किया है। BSF की 75 बटालियन गुरदासपुर की टीम इलाके पर गश्त में थी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 9:40 AM IST

अमृतसर। पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन देखा गया। अमृतसर के रामदास सेक्टर की घटना है। पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए दो बक्से फेंके हैं, जिन्हें BSF के जवानों ने जब्त कर लिया है। सुरक्षा कारणों से अभी बक्से खोला नहीं गए हैं। लेकिन जल्द BSF के अधिकारी इसकी सूचना शेयर करेंगे।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी तस्करों ने रात के समय ड्रोन के जरिए अमृतसर के रामदास सेक्टर के पंजगराइंया गांव में दो लकड़ी के बक्सों को ड्रॉप किया है। BSF की 75 बटालियन गुरदासपुर की टीम इलाके पर गश्त में थी। उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी तो अलर्ट हो गईं। जवानों ने तुरंत ड्रोन की आवाज की तरफ फायर किया। इसके बाद ड्रॉन तो वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। इसके कुछ मिनट बाद करीब 1.30 बजे दोबारा ड्रोन की आवाज सुनी गई। इसके बाद तुरंत इलाके को BSF ने घेर लिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानी Part3: मौत से नहीं, भूख से भयभीत हूं, दो परिवार कैसे पालूंगा?

हथियार या ड्रग्स हो सकती है
सुबह होते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन को शुरू किया गया। तलाशी के दौरान बॉर्डर के करीब से दो लकड़ी के बक्से मिले हैं। BSF के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से अभी बक्सों को खोला नहीं गया। लेकिन एक बक्से में टिफिन नुमा चीज और पिस्टल साफ दिख रहा है। खुलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इसमें क्या मिला है। BSF के अधिकारी जल्द ही इसकी सूचना शेयर करेंगे। आशंका जताई जा रही है कि इनमें हथियार, RDX या हेरोइन हो सकती है।

यह भी पढ़ेंअमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानी Part-2: नशे ने कर दिया घर का सर्वनाश, पढ़ें एक बुजुर्ग का दर्द

पीले के रंग के दो पैकेट मिले, नापाक हरकतें करता रहा है पाकिस्तान
बीएसएफ का कहना था कि सुबह डॉग हैंडलर के साथ घग्गर और सिंघोक गांव में तलाशी अभियान चलाया। अब तक संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पीले रंग के दो बॉक्स बरामद किए गए हैं। बता दें कि पंजाब से सटे बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से इस तरह की नापाक हरकत की जाती रही है। ड्रोन के जरिए वह विस्फोटक, मादक पदार्थ और अन्य संदिग्ध सामानों को भारत भेजता है। हालांकि, पाकिस्तान की कोशिशें कामयाब नहीं हो पाती हैं।

दिसंबर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया था
बीएसएफ ने इससे पहले दिसंबर में भी पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया था। ड्रोन को पाकिस्तान वाले इलाके से उड़ाया गया था। ड्रोन मेड इन चाइना था। पिछले कुछ महीनों में सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के मिलने की घटनाएं ज्यादा होने लगी हैं।

यह भी पढ़ें - 

अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानीः नशे में डूबा इंसान, दर्द और सिसकियों में जिंदगी जी रही महिलाएं

पंजाब के वोटर्स को चाहिए भुक्की? 80 साल के बुजुर्ग ने कांग्रेस MLA से कहा- भुक्की दा हल करवा दो, Video

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल