Punjab Assembly Election में Navjot Sidhu के सितारे गर्दिश में, डोर-टू-डोर कैंपेन में नहीं खुले दरवाजे, देखें

सिद्धू के सितारे अभी गर्दिश में ही है माता वैष्णो दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद पार्टी में थोड़ी पोजीशन ठीक होती नजर आ रही है लेकिन मतदाताओं के बीच में उनकी पोजीशन थोड़ी खराब ही है। शुक्रवार को सिद्धू को अजीबोगरीब स्थितियों से दो चार होना पड़ा। 

चंड़ीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं की दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपनी स्थितियों को लगातार बेहतर करने में लगे हुए हैं लेकिन कई बार आश्चर्यजनक स्थितियों का सामना करना पड़ रहा। हालांकि, सिद्धू के सितारे अभी गर्दिश में ही है माता वैष्णो दरबार में पूजा अर्चना करने के बाद पार्टी में थोड़ी पोजीशन ठीक होती नजर आ रही है लेकिन मतदाताओं के बीच में उनकी पोजीशन थोड़ी खराब ही है। शुक्रवार को सिद्धू को अजीबोगरीब स्थितियों से दो चार होना पड़ा। 

"

Latest Videos

मतदाताओं ने नहीं खोला दरवाजा

शुक्रवार को अमृतसर में अपने विधानसभा क्षेत्र में नवजोत सिंह सिद्धू प्रचार करने निकले थे। डोर टू डोर कैंपेन के समय उनके समर्थकों ने दरवाजा ही नहीं खोला। सिद्धू के साथ चल रहे उनके साथियों ने काफी देर तक गेट खटखटाया। सिद्धू के साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि अंदर से जवाब आया कि वह सिद्धू को नहीं मिलेंगे। यह बात सिद्धू के साथ चल रहे उनके कार्यकर्ताओं ने बताई। कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद सिद्धू दरवाजा खुलता ना देख चुपचाप आगे बढ़ गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। इधर, इस घटना को सिद्धू विरोधियों ने वायरल कर दिया है। इसका लगातार प्रचार किया जा रहा है कि सिद्धू को कैसे मतदाता अपने दरवाजे से बैरंग लौटा रहे हैं। अमृतसर में यह मामला तिलक नगर का बताया जा रहा है। बताया तो यह जा रहा है कि तिलक नगर में कई घरों से सिद्धू को इसी तरह से बैरंग लौटाया गया।

चन्नी पर लगाया सिख समाज के नेता ने बड़ा आरोप

सिख समुदाय के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) पर बड़ा आरोप लगाया है। सिरसा (M S Sirsa) ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है। सिरसा के इस बयान से पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी भूचाल आ गया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वीकार किया और जस्टिफाई भी किया कि धर्मपरिवर्तन सही है। मुख्यमंत्री चन्नी वोटों की छोटी राजनीति के लिए पंजाब के कुछ सिखों के ईसाई (Christian) बनने को सही ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े दु:ख की बात है कि हमारे कुछ लोगों को प्यार नहीं मिला और वह धर्म परिवर्तन कर लिए लेकिन मुख्यमंत्री का इसको जायज ठहराना बेहद शर्मनाक है। 

Punjab Assembly Election 2022 के स्टार प्रचारकों में Navjot Sidhu का नाम Charanjit Channi से उपर रखने के मायने?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'