पंजाब चुनाव: CM चन्नी को फिर झटका, भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को कोर्ट ने 8 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा

Published : Feb 04, 2022, 05:46 PM ISTUpdated : Feb 04, 2022, 05:47 PM IST
पंजाब चुनाव: CM चन्नी को फिर झटका, भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को कोर्ट ने 8 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा

सार

हालांकि, कोर्ट ने हनी को थोड़ी राहत दी है। वह रोज 2 घंटे अपने परिजन से मिल सकेंगे। कोर्ट ने सुनवाई के बाद हनी का 4 दिन का रिमांड दे दिया। हनी को गुरुवार को ED ने जालंधर में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उससे करीब 8 घंटे की पूछताछ की गई। 

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) को एक और झटका लगा है। अवैध रेत खनन मामले में कोर्ट ने चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupendra Singh Honey) को 8 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने कोर्ट से हनी की रिमांड मांगी थी। ईडी का कहना है कि अवैध रेत खनन मामले में हनी से पूछताछ की जानी है। संभावना है कि बड़े सुराग हाथ लग सकते हैं। इधर, हनी की गिरफ्तारी के बारे में सीएम चन्नी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करे। हमें कोई ऐतराज नहीं है।

हालांकि, कोर्ट ने हनी को थोड़ी राहत दी है। वह रोज 2 घंटे अपने परिजन से मिल सकेंगे। कोर्ट ने सुनवाई के बाद हनी का 4 दिन का रिमांड दे दिया। हनी को गुरुवार को ED ने जालंधर में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उससे करीब 8 घंटे की पूछताछ की गई। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। रात करीब 1 बजे मेडिकल टेस्ट करवाया गया। 

हनी और उसके साथी के ठिकाने से 10 करोड़ मिले थे
बता दें कि ईडी ने 18 जनवरी को भूपिंदर सिंह हनी और उसके साथियों के 10 ठिकानों पर मोहाली और लुधियाना में छापा मारा था। यहां से 10 करोड़ नकदी, 12 लाख की रोलैक्स घड़ी, 21 लाख का सोना बरामद किया था। ईडी का कहना था कि 8 करोड़ रुपए हनी के मोहाली के होमलैंड स्थित घर और 2 करोड़ उसके पार्टनर संदीप के लुधियाना स्थित ठिकाने से बरामद हुए थे। सूत्रों की मानें तो ईडी ने हनी से CM चन्नी से कनेक्शन के बारे में पूछताछ की। 

चन्नी से कनेक्शन खंगाला जा रहा है 
यह भी पता किया कि क्या यह रकम उनके मौसा यानी CM चन्नी ने उनके पास रखवाई थी? या ये अवैध रेत का कारोबार उनके मौसा का है?। हालांकि, हनी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। हनी अपने घर से मिले कैश के बारे में भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

2018 का मामला, पूछताछ में नाम सामने आया था
मामला 2018 का है। तब अवैध रेत खनन के केस किया दर्ज किया था। इसमें एक आरोपी कुदरतदीप ने पूछताछ में हनी के बारे में बताया था। जांच के बाद रोपड़ के थाने में हनी के खिलाफ धारा 379, 420, 465, 467, 468, 471 और माइन्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पैसों का लेन-देन पाए जाने पर मामले को ईडी ने टेक ओवर कर लिया। तब से मामले की जांच चल रही थी।

केजरीवाल लगातार चन्नी को घेर रहे
चुनाव के बीच कार्रवाई से सियासत भी गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साध चुके हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि चन्नी की मिलीभगत से ही उनके भतीजे ने मनी लॉन्ड्रिंग किया। केजरीवाल चन्नी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं। उन्होंने (पंजाब के सीएम) 111 दिनों के भीतर ही चमत्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें

केजरीवाल दिल्ली में गुरुद्वारे के पास शराब की दुकान खोल रहे, पंजाब में नशा मुक्त का वादा करते: स्मृति ईरानी

राजनाथ ने राहुल गांधी को इतिहास याद दिलाया, कहा- पंजाब में सरकार बनी तो नशा बेचने वालों की खाट खड़ी कर देंगे

पंजाब चुनाव: गांधी परिवार से पंगा लेने वाले सिद्धू को क्यों नाराज नहीं करना चाहती कांग्रेस, जानें 10 बड़ी वजह

सिद्धू ने सुखबीर बादल को बड़ा बैल कहा, बोले- कुछ चोर इकट्ठा हो गए, डरते हैं नवजोत आएगा तो पर्दाफाश हो जाएगा

पंजाब:चन्नी के CM बनते ही लग्जरी लाइफ जीने लगा था हनी सिंह, महंगी घड़ियों का शौकीन, ब्यूरोक्रेसी भी संभालता था

चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी : मजीठिया बोले- ये कहानी 3 लोगों की मनी - हनी और चन्नी, बताया अब किसकी बारी 

ED के 70 सवाल-5 घंटे पूछताछ: चौथे पर ही अटका पंजाब CM Channi का भतीजा हनी, पढ़ें गिरफ्तारी की Inside Story

चुनाव से पहले CM Channi की बढ़ीं मुश्किलें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, जारी पूछताछ

पंजाब चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू ने गांधी परिवार से लिया सीधा पंगा, CM फेस को लेकर दे डाला बड़ा बयान

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'500 करोड़ का सूटकेस दो और कांग्रेस में CM बन जाओ', पूर्व क्रिकेटर की पत्नी का संगीन आरोप!
Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट