सार

स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब की दुकानें खोलीं और साबित कर दिया कि वह मुनाफे के चक्कर में किसी भी हद तक जा सकते हैं। मैं यहां सभी भाइयों से कहूंगी कि कल्पना कीजिए कि एक बहन हर दिन सम्मान और सुरक्षा की उम्मीद में शराब की दुकान से गुजरती है।

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। स्मृति ने केजरीवाल पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप जड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर बना रही है और केजरीवाल सरकार उसके पास शराब की दुकान खोल रही है। तिलक नगर में आपको 2 गुरुद्वारों के बीच में शराब की दुकान मिल जाएगी। धर्म की एक मर्यादा होती है, जिसे केजरीवाल सरकार ने तोड़ा है और फिर वह 'नशा मुक्त' पंजाब का वादा करते हैं।

स्मृति ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शराब की दुकानें खोलीं और साबित कर दिया कि वह मुनाफे के चक्कर में किसी भी हद तक जा सकते हैं। मैं यहां सभी भाइयों से कहूंगी कि कल्पना कीजिए कि एक बहन हर दिन सम्मान और सुरक्षा की उम्मीद में शराब की दुकान से गुजरती है। उनके संघर्ष के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं। शाहदरा में विकास मार्ग में स्कूल के पास ठेका खोला गया। इसके लिए जिम्मेदार केवल अरविंद केजरीवाल हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि शौचालय बनाएं और अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि शराब में 30% डिस्काउंट पाएं।

शराब की दुकानों पर भाजपा का आप को अल्टीमेटम
आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को भाजपा ने शराब की दुकानों के खिलाफ 48 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि स्कूलों, धार्मिक स्थलों और रिहायशी इलाकों के आसपास 300 से ज्यादा शराब की दुकानें चल रही हैं। अभी भी कई ऐसी शराब की दुकानें हैं, जो रिहायशी इलाकों में, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास हैं और अगर उन्हें 48 घंटे के भीतर बंद नहीं किया गया तो पार्टी के कार्यकर्ता निगम कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ और मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें सील करने जाऊंगा।

भाजपा लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही
नई आबकारी नीति की शुरूआत के बाद से भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है। शहर भर में लगभग 850 शराब की दुकानें खुलने वाली थीं। विपक्षी दल ने अपनी आपत्ति के पीछे रिहायशी इलाकों, धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की नई दुकानें खुलने को मुख्य कारण बताया है। एक महीने पहले भाजपा ने नई नीति के खिलाफ शहरभर में 15 स्थानों पर यातायात बाधित कर धरना दिया था।

यह भी पढ़ें

राजनाथ ने राहुल गांधी को इतिहास याद दिलाया, कहा- पंजाब में सरकार बनी तो नशा बेचने वालों की खाट खड़ी कर देंगे

पंजाब चुनाव: गांधी परिवार से पंगा लेने वाले सिद्धू को क्यों नाराज नहीं करना चाहती कांग्रेस, जानें 10 बड़ी वजह

सिद्धू ने सुखबीर बादल को बड़ा बैल कहा, बोले- कुछ चोर इकट्ठा हो गए, डरते हैं नवजोत आएगा तो पर्दाफाश हो जाएगा

पंजाब:चन्नी के CM बनते ही लग्जरी लाइफ जीने लगा था हनी सिंह, महंगी घड़ियों का शौकीन, ब्यूरोक्रेसी भी संभालता था

चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी : मजीठिया बोले- ये कहानी 3 लोगों की मनी - हनी और चन्नी, बताया अब किसकी बारी 

ED के 70 सवाल-5 घंटे पूछताछ: चौथे पर ही अटका पंजाब CM Channi का भतीजा हनी, पढ़ें गिरफ्तारी की Inside Story

चुनाव से पहले CM Channi की बढ़ीं मुश्किलें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, जारी पूछताछ

पंजाब चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू ने गांधी परिवार से लिया सीधा पंगा, CM फेस को लेकर दे डाला बड़ा बयान