
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) में दो दिनों बाद मतदान होने है। चुनाव मैदान में उतरी प्रमुख पार्टियों के समर्थन में कई संगठनों ने उतरना शुरू कर दिया है तो कई संगठन समर्थन पत्र भी जारी कर रहे हैं। पंजाब में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (AAP) को सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) ने समर्थन का ऐलान किया है। सिख फॉर जस्टिस ने अपने सदस्यों व समर्थकों से कहा है कि आम आदमी पार्टी का चुनाव में 2017 के चुनाव की तरह समर्थन करें ताकि हम फिर से मजबूत होकर विशेष दर्जा प्राप्त कर सकें।
क्या कहा सिख फॉर जस्टिस ने?
सिख फॉर जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने पत्र में लिखा है कि हम, सिख फॉर जस्टिस, पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी और भगवंत सिंह मान को अपना पूर्ण समथ्रन देने की घोषणा करते हैं। यह चुनाव पंजाब के लिए और हमारे संगठन के लिए बहुत खास है। क्योंकि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो लक्ष्य हासिल करने में हमारी उम्मीद फिर से जग जाएगी। पत्र में उन्होंने लिखा है कि 2017 में हमारे संगठन ने भी आम आदमी पार्टी का सपोर्ट किया था। और इस बार भी हम आम आदमी को सपोार्ट कर रहे हैं। अम आप सभी इस चुाव में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने की अपील करते हैं, जिससे हम एक बार फिर से मजबूत होकर एक विशेष दर्जा हासिल कर सकें।
यह भी पढ़ें:
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।