बठिंडा में बढ़ा नशे का नेटवर्क, मतदान से तीन दिन पहले पोस्त की खेप बरामद, कहीं पंजाब चुनाव के कनेक्शन तो नहीं

जिस गांव के पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ वह है रामपुरा फूल। जो कि मोड़ विधानसभा क्षेत्र के पास पड़ता है। रामपुरा विधानसभा क्षेत्र में दो पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका और गुरप्रीत सिंह  के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के बलकार सिद्धू और पंजाब लोक कांग्रेस के अमरजीत शर्मा के बीच भी कड़ी टक्कर है।

बठिंडा : एक तरफ नेता पंजाब (Punjab) को नशा मुक्त करने की बात कर रहे हैं, नशा माफिया पर लगाम लगाने के दावे कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर स्थिति कुछ और ही है। जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, नशे का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। हर दिन कहीं न कहीं नशे की खेप पकड़ी जा रही है। पुलिस भी लगातार जांच अभियान चला रही है। बठिंडा (Bathinda) पुलिस ने चैकिंग के दौरान साढ़े तीन क्विंटल पोस्त बरामद किया है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों का मानना है कि इसे मतदाताओं के बीच बांटने के लिए लाया गया है। इस को ध्यान में रख जांच की जा रही है।

क्या मोड़ विधानसभा से कनेक्शन 
जिस गांव के पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ वह है रामपुरा फूल। जो कि मोड़ विधानसभा क्षेत्र के पास पड़ता है। रामपुरा विधानसभा क्षेत्र में दो पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका और गुरप्रीत सिंह  के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के बलकार सिद्धू और पंजाब लोक कांग्रेस के अमरजीत शर्मा के बीच भी कड़ी टक्कर है। इसी तरह मौर निर्वाचन क्षेत्र में अकाली दल के जगमीत बराड़, भारतीय जनता पार्टी के दयाल सोढ़ी, आम आदमी पार्टी के सुखवीर सिंह मैसरखाना और कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक मंगत राम बंसल की पत्नी मनोज बाला बंसल के साथ लाखा सिधाना मोड़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानीः नशे में डूबा इंसान, दर्द और सिसकियों में जिंदगी जी रही महिलाएं

लिंक ढूंढ रही पुलिस
जांच कर रही पुलिस की टीम ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। सीनियर कैप्टन बठिंडा पुलिस अमनीत कोंडल ने बताया कि छोटिया-ढींगर लिंक रोड गांव छोटिया में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी थी। एसआई हरजीवन सिंह सीआईए स्टाफ-1 बठिंडा प्रभारी सब इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह वहां गुजर रहे थे तो गाड़ी देख कर रूक गए। उन्होंने जब डीएसपी  विश्वजीत सिंह की मौजूदगी में फॉर्च्यूनर की तलाशी ली गई। इसमें से काले प्लास्टिक के 17 कार्टून और सफेद प्लास्टिक के 10 कार्टून बरामद हुए। 

इसे भी पढ़ें-Inside Story : पंजाब चुनाव में अफीम की खेती क्यों बन रही चुनावी मुद्दा, नशामुक्त प्रदेश के लिए ये कैसी डिमांड

हर कार्टून में 20 किलो पोस्त
जांच टीम ने बताया कि प्रत्येक कार्टून में 20 किलो पोस्त था। जिससे कुल 3 क्विंटल 40 किलो बनता है। उन्होंने बताया कि वाहन में मिले दस्तावेजों के अनुसार यह फॉर्च्यूनर वाहन जिला सिरसा (हरियाणा) की डबवाली तहसील घुक्कियांवाली निवासी जीता सिंह पुत्र राजा सिंह के नाम है। उन्होंने बताया कि राजा सिंह के खिलाफ पंजीकरण के आधार पर सदर रामपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। राजा सिंह की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद की पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें-अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानी Part 4: मौत बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन...

इसे भी पढ़ें-अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानी Part-2: नशे ने कर दिया घर का सर्वनाश, पढ़ें एक बुजुर्ग का दर्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल