दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने के लिए और भगवंत मान (Bhagwant Mann) को CM बनने से रोकने के लिए पंजाब में सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं।
चंडीगढ़ : कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के बयान के बाद चौतरफा घिरे आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत मान (Bhagwant Mann) को CM बनने से रोकने के लिए सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं। कुमार विश्वास के बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए केजरीवाल ने कहा कि कुमार विश्वास तो हास्य कवि है, कुछ भी कह देता है जिसे मोदी जी और राहुल जी ने गंभीरता ले लिया है। हो सकता है कि कुमार विश्वास ने हास्य कविता की हो।
कुमार विश्वास पर पलटवार
केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए कहा कि इस कवि का शुक्रिया जिसने आतंकी को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं। मैं अस्पताल बनवाता हूं, बिजली फ्री करता हूं, लोगों की सेवा करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं 10 साल से भारत के दो टुकड़े करने का प्लान कर रहा था, तो अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? इन 10 साल में कांग्रेस (Comgress) की सरकार रही और 7 साल से भाजपा (BJP) सरकार है। इतना बड़ा आतंकवादी प्लानिंग कर रहा है तो क्या यह सरकारें सो रहीं थी।
भगत सिंह को भी अंग्रेजों ने आतंकवादी कहा था - केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मिलकर हमें गाली दे रहे हैं। मुझ पर देश तोड़ने के आरोप से हंसी आती है। 100 साल पहले, भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी कहा था और मैं उनका कट्टर अनुयायी हूं। आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है। भगत सिंह के शिष्य को आतंकवादी बनाने के लिए इन सभी भ्रष्ट लोगों ने मिलकर काम किया है, लेकिन लोग सच्चाई जानते हैं।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: कुमार विश्वास के दावों पर चन्नी ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- केजरीवाल मामले में निष्पक्ष जांच हो
केस हुआ तो उसका स्वागत
केजरीवाल ने कहा कि मुझे एक अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई है कि मेरे खिलाफ दो दिनों के भीतर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मैं ऐसी सभी FIR का स्वागत करता हूं। पंजाब की जनता इसका जवाब देगी।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: मैं इतना बड़ा आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया, केजरीवाल का PM मोदी-राहुल गांधी पर पलटवार
क्या कहा था कुमार विश्वास ने
बता दें कि बुधवार को कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी को दिए एक बयान में कहा, पंजाब कोई राज्य नहीं, पंजाब एक भावना है। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। एक ऐसा आदमी जिसने मुझे ये तक कहा था कि, पिछले चुनाव में जब मैंने उसके ये कहा कि ये जो फ्रिंज एलिमेंट है, अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले। इस पर उसने कहा कि नहीं, नहीं हो जाएगा चिंता मत कर। उसने मुख्यमंत्री बनने का फॉर्मूला भी बताया था। भगवंत और फुलका जी को लड़वा दूंगा और मैं पहुंच जाऊंगा। आज भी वह उसी रास्ते पर है। वह कोई पपेट बिठा देगा। एक दिन वह मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर..या तो मैं स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा। मैंने कहा ये अलगाववाद, 20-20 का रेफरेंडम आ रहा है। पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है, ISI से लेकर बाकी अलगाववादी ग्रुप, तो कहता है तो क्या हो गया.. फिर स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्या है कुमार विश्वास का बयान, जिससे हिल गई है केजरीवाल सरकार, पंजाब चुनाव में बन गया गले की फांस
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : कुमार विश्वास के वीडियो पर रोक लगा बैकफुट पर CEO, चंद घंटे में ही आदेश वापस, जानिए पूरा मामला