Punjab Election 2022: मोहाली में रोड शो करने पर चुनाव आयोग ने भगवंत मान को भेजा नोटिस

Published : Feb 06, 2022, 10:26 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 10:34 PM IST
Punjab Election 2022: मोहाली में रोड शो करने पर चुनाव आयोग ने भगवंत मान को भेजा नोटिस

सार

कोरोना प्रतिबंध के बावजूद आप के सीएम पद के उम्मीदवार और धुरी से पार्टी प्रत्याशी भगवंत मान के रविवार को मोहाली और डेरा बस्सी में रोड शो करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

चंडीगढ़। कोरोना प्रतिबंध के बावजूद आप (AAP) के सीएम पद के उम्मीदवार और धुरी से पार्टी प्रत्याशी भगवंत मान (Bhagwant Mann) के रविवार को मोहाली और डेरा बस्सी में रोड शो करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। मान ने रविवार को मोहाली और डेरा बस्सी में रोड शो किया। इसके कुछ देर  बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया। यह रोड शो भगवान मान ने मिशन 2022 के तहत किया था। 

जिला चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के चलते रोड शो पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी रोड शो किया गया। इसलिए रिटर्निंग ऑफिसर स्वाति ने आम आदमी पार्टी (आप) को 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि भगवंत मान के रोड शो के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई है। भगवंत मान सुबह नौ बजे मोहाली के बालोंगी गांव पहुंचे। 

भगवंत मान का पार्टी कार्यकर्ताओं ने बलोंगी मार्केट में जोरदार स्वागत किया। जहां से भगवंत मान अपने समर्थकों के साथ वाहनों के काफिले में रवाना हुए। करीब एक बजे फेज-3बी2, सेक्टर-79, फेज-11 मार्केट, सेक्टर-82 से रोड शो कर जीरकपुर पहुंचे। जीरकपुर पहुंचने पर डेरा बस्सी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलजीत सिंह रंधावा ने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया। 

दशहरा मैदान के कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल
हालांकि लोहगढ़ दशहरा मैदान में भगवंत मान का कार्यक्रम होना था, लेकिन वे शामिल नहीं हुए। वह वाहनों के काफिले में पटियाला रोड से डेरा बस्सी के लिए निकले। इससे पहले उन्होंने कोहिनूर ढाबा पर अपने काफिले को रोका और समर्थकों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। 

वहीं, आप प्रत्याशी कुलजीत रंधावा ने कहा कि भगवंत मान सीएम पद के प्रत्याशी के रूप में रविवार को पहली बार डेरा बस्सी आए थे। उनके समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम था और कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। इसकी जानकारी होते ही पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर उनके स्वागत के लिए जमा हो गए। भगवंत मान की लोकप्रियता के कारण वाहन उनके पीछे-पीछे चलते रहे। यह कोई निश्चित कार्यक्रम नहीं था। बता दें कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग की हिदायतों की अनदेखी करने पर नोटिस जारी हो चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें

Pm Security breach : मोदी की सुरक्षा में चूक के एक महीने बाद फिरोजपुर पहुंची SC की जांच कमेटी

पंजाब चुनाव: CM फेस की रेस में चन्नी से अचानक नहीं पिछडे़ सिद्धू, ऐसे लड़ाई में कमजोर पड़े, Inside Story

पंजाब चुनाव: सिद्धू के सीएम फेस की रेस से बाहर होने के ये 7 बड़े कारण, चन्नी की इन 7 अच्छाइयों ने किस्मत चमकाई

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?