मोदी सिखों के लिए दिल से काम करते हैं, उनकी यही बात सबसे अच्छी लगी, सुनें PM से मिलकर क्या बोले सिख नेता

Punjab Election 2022 : पंजाब चुनावों के बीच सिखों को एकजुट करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार काम कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर देशभर के प्रमुख सिख संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें अपनी नीतियां बताईं और सात साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उनसे मुलाकात के बाद सिख संगठनों के नेताओं ने कहा - मोदी ने सिख समुदाय के लिए दिल से काम किया है। 

नई दिल्ली। पंजाब चुनावों (Punjab Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने शुक्रवार को अपने आवास पर देशभर के प्रमुख सिखों से मुलाकात की। इस मौके पर पहुंचे सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी को सुना और उन्हें शॉल व तलवार देकर सम्मानित किया। इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर से लेकर सिख दंगों और उनके गुनहगारों को सजा दिलाने तक के तमाम वाक्यों और कदमों से सिख संगठनों को अवगत कराया। सिख नेताओं का कहना है कि आज की मुलाकात ऐतिहासिक थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सात साल में सिख समाज के लिए काफी काम किया। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री बाबा बलबीर सिंह जी सिचेवाल (सुल्तानपुर लोधी), महंत करमजीत सिंह, अध्यक्ष सेवापंथी यमुनानगर, बाबा जोगा सिंह, डेरा बाबा जंग सिंह (नानकसर) करनाल, संत बाबा मेजर सिंह, मुखी डेरा बाबा तारा सिंह, अमृतसर, जत्थेदार बाबा साहिब सिंह जी, कार सेवा आनंदपुर साहिब, सुरिंदर सिंह नामधारी दरबार (भनी साहिब), बाबा जस्सा सिंह शिरोमणि अकाली बुद्ध दल, पंजवा तख्तो, डॉ. हरभजन सिंह, दमदमी, टकसाल, चौक मेहता, सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह जी, जत्थेदार तख्त श्री पटना साहिब शामिल थे। 


मोदी के जी खून में 'सिखी' है, यही बात हमारे दिल को सबसे अच्छी लगी 



प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद यमुनानगर सेवापंथी के प्रेसिडेंट महंत करमजीत सिंह ने कहा कि मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर, छोटे साहेबजादों, बड़े साहेबजादों के बाल दिवस और इसके अलावा लखपत साहब गुरुद्वारा साहेब और गुरु के लंगर की जीएसटी जैसे सिख धर्म के लिए बहुत सारे काम किए हैं। नरेंद्र मोदी जी ने जो एक बात कही है कि मेरे खून में सिखी है, मेरे खून में सेवा है, जो भी करता हूं हृदय से करता हूं, उनकी यह बात हमारे दिल में लगी है। 

प्रधानमंत्री को सिख गुरुओं का आशीर्वाद मिला हुआ है



दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के हरमीत सिंह कालका ने कहा - मोदीजी के जेहन में सिखों के लिए प्रेम भावना है। उन्होंने पिछले सात सालों सिखों के लिए बहुत काम किए। दिल्ली में एसआईटी बनवाकर 1984 के दंगों के लिए उन्होंने सज्जन कुमार जैसों को अंदर करवाया। सिखों की भावना को देखते हुए जो करतारपुर कॉरिडोर बनाया गया, आज हजारों लोग वहां जाते हैं। उन्हें गुरुओं का आशीर्वाद मिला हुआ है। आज उन्होंने जो बातें रखीं वो वाकई ऐतिहासिक हैं। 

सिख धर्म, ग्रंथों की इतनी समझ शायद किसी पीएम को रही हो

"

सिख फोरम नई दिल्ली के अध्यक्ष रवींद्र सिंह आहुजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिख ग्रंथों से बहुत करीब से जुड़े हैं। सिख ग्रंथों, भाषा, सिखों की सेवा की उन्हें जितनी समझ है, उतनी शायद किसी भी पीएम को रही होगी। 1984 के दंगों को लेकर उन्होंने जो एसआईटी गठित की, 84 को लेकर कानपुर में भी जो डेड केस थे उन्हें दोबारा खुलवाया है, मेरे हिसाब से ये बहुत अहम मसले थे, जो सही दिशा में बढ़ाए गए। 

उन्हें पता है कि सिख सेवा के प्रति समर्पित हैं

"

मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष  मनजीत सिंह भाटिया ने कहा कि उन्होंने (Pm Modi) सिखों को, देश को वैश्विक स्तर पर बहुत मजबूत किया है। उन्हें पता है कि देश की शहादत में सिखों का बहुत बड़ा योगदान रहा है और सिख समुदाय सेवा के प्रति समर्पित है।

लंगरों से जीएसटी हटाने के लिए मोदीजी का आभार 

"

तख्त श्री हरिमंदर जी पटना साहब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहबजादों की शहादत को नतमस्तक होते हुए जो वीर बाल दिवस घोषित किया है, गुरु के लंगरों पर से जो जीएसटी हटाई है और बहुत सारे काम हुए हैं जिनके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर सिख संगठनों ने जताया था विरोध
5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में बठिंडा से फिरोजपुर जा रहे थे। सड़क मार्ग से जाते वक्त प्रधानमंत्री के काफिले के आगे कुछ प्रदर्शनकारी आ गए थे। इस मुद्दे को लेकर देश-विदेश के सिख संगठनों ने पंजाब सरकार की आलोचना की थी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के इस मुद्दे की जांच सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में हो रही है। 

यह भी पढ़ें
पंजाब चुनाव : अरविंद केजरीवाल बोले- भगवंत मान को CM बनने से रोकने सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं...
पंजाब चुनाव: कुमार विश्वास के दावों पर चन्नी ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- केजरीवाल मामले में निष्पक्ष जांच हो

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना