पंजाब चुनावः जानें BJP के लिए कितनी खास है पठानकोट में होने वाली मोदी की जनसभा, कैप्टन अमरिंदर भी रहेंगे मौजूद

 प्रधानमंत्री मोदी ने अब पंजाब मिशन अपने हाथ में ले लिया है। वह बैक-बैक टू बैक रैलियां कर रहे हैं। तभी तो भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब चुनाव में जोरदार वापसी करते हुए दिख रही है। आज फिर पीए मोदी पठानकोट में लोगों को संबोधित करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 4:36 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 10:52 AM IST

चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव के मतदान में अब जबकि चार दिन शेष रह गए हैं, तो पंजाब  का चुनावी परिदृश्य साफ होता जा रहा है। चुनावी प्रचार-प्रसार आखिरी दौर में है। ऐसे में सभी पार्टियां वोटरों को रिझाने के लिए दिन रात एक कर रही हैं। खासकर प्रधानमंत्री मोदी ने अब पंजाब मिशन अपने हाथ में ले लिया है। वह बैक-बैक टू बैक रैलियां कर रहे हैं। तभी तो भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब चुनाव में जोरदार वापसी करते हुए दिख रही है। आज फिर पीए मोदी पठानकोट में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने अभेद सुरक्षा चक्र बनाया है। इतना ही नहीं पठानकोट के शहर से लेकर गांव तक के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

पीएम मोदी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह भी होंगे
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में यह दूसरी रैली होने जा रही है। वह दोपहर करीब 12 बजे पठानकोट में लोगों को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। खास बात यह है कि इस दौरान उनके साथ पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) संयुक्त के प्रधान सुखदेव ढींढसा भी रहेंगे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-PM मोदी बोले- नशे ने संतानें बर्बाद की, शराब ठेके खुलवाने में एक्सपर्ट पंजाब को माफिया के हवाले करना चाहते हैं

बीजेपी के लिए पठानकोट सीट जितना नाक की बात
बता दें कि पठानकोट से भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा उम्मीदवार बनाया है। वह भी इस दौरान पीएम के साथ मंच पर दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि पठानकोट विधानसभा सीट बीजेपी के लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकी यहां से प्रदेश के पार्टी प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं। तभी तो उनके लिए वोट मांगने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी रैली करने पहुंच रहे हैं। पीएम की इस रैली में पठानकोट के अलावा आसपास की सीटों के उम्मीदवार भी मंच पर रहेंगे। 

पीएम की यह रैली होने से बदल रहा माहैल
 इस बार भाजपा पहली बार अपने दम पर पंजाब में चुनाव लड़ रही है। इसलिए पीएम की यह रैली खासी महत्वपूर्ण हो जाती है। भाजपा की कोशिश है कि कम से कम इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराए। इसी को लेकर भाजपा काम कर रही है। प्रधानमंत्री की रैली होने से सूबे में भाजपा वोटरों को रिझाने में कामयाब होते हुए दिख रही है।

 

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के जिस कृषि फॉर्मूले का विरोध कर रहे थे राहुल गांधी, वही बताकर पंजाब में मांग रहे वोट, देखें वीडियो

20 फरवरी को होगी वोटिंग
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। यहां एक ही चरण में वोटिंग होने जा रही हैं। वही 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। इससे पहले 14 फरवरी को चुनाव होना था, लेकिन राज्य के  सभी दलों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग ने पोलिंग डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। 16 फरवरी को रविदास जयंती होने के चलते राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। इस बार पंजाब में कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है तो आम आदमी पार्टी, अकाली दल गठबंधन, बीजेपी गठबंधन के साथ-साथ किसान मोर्चे भी कांग्रेस को टक्कर मिल रही है।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: PM मोदी की जालंधर रैली से पहले विवाद, CM चन्नी के चौपर को राहुल की रैली में उड़ने की इजाजत नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां