ED के 70 सवाल-5 घंटे पूछताछ: चौथे पर ही अटका पंजाब CM Channi का भतीजा हनी, पढ़ें गिरफ्तारी की Inside Story

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी  भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। भूपिंदर को अवैध बालू खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आधी रात के बाद तीन बजे हिरासत में लिया गया है

जालंधर. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी  भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। भूपिंदर को अवैध बालू खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आधी रात के बाद तीन बजे हिरासत में लिया गया है। ईडी ने के अफसरों ने पूछताछ के बुलाने से पहले खूब होमवर्क किया। 70 सवालों की एक लिस्ट की गई थी। तय था कि यदि सवालों के जवाब नहीं दिए गए तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि सभी सवालों के जवाब सही दे दिए जाते हैं, ईडी की टीम संतुष्ट हो जाती है तो गिरफ्तारी नहीं होगी। 

शुरूआत में ही गोलमोल जवाब देने लगा सीएम का भतीजा
बता दें कि मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से टीम अतिरिक्त सावधानी बरत रही थी। पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मामला और ज्यादा संवदेशनशील था। इसलिए ईडी की टीम किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बच रही थी। करीब छह बजे पूछताछ के लिए ईडी ने जालंधर कार्यालय में बुलाया। पांच घंटे पूछताछ का सिलसिला चला। शुरुआत में सामान्य बातचीत के बाद पूछताछ का सिलसिला शुरू होते ही हनी सिंह गोल मोल जवाब देने लगे। 

Latest Videos

चंद सवालों पर ही अटक गए हनी सिंह 
ईडी की पूछताछ टीम ने जैसे ही हनी सिंह से सवाल करने शुरू किए तो वह पहले तीन सवालों का जवाब ही सही से दे पाए। चौथे सवाल पर आते आते उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हनी सिंह से जो कैश बरामद किया, वह कहां से आया। क्यों घर पर इतना कैश रखा हुआ था। इन सवालों के जवाब हनी सिंह नहीं दे पा रहा थ। तभी से ईडी ने उसे  हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू कर दी। 

गिरफ्तारी से पहले मेडिकल कराया 
रात करीब 12.30 पर हनी का मेडिकल कराया गया। जालंधर सिविल अस्पताल के एमओ डॉ.रोहित शर्मा ने बताया कि अस्पताल में देर रात ईडी की टीम  भूपिंदर का मेडिकल कराने आई थी। इसके बाद गिरफ्तारी की सारी औपचारिकता पूरी कर उसे गिरफ्तार कर सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई थी। मामले में टीम अतिरिक्त सावधानी बरत रही थी। हनी सिंह को पूछताछ के लिए बुलाने की जानकारी भी लीक नहीं होने दी गई थी। 

परिवार को रात में ही दे दी जानकारी 
हनी सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी रात में ही दे गई थी। यह भी बता दिया गया था कि सुबह हनी सिंह का मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में टीम अब उसका रिमांड मांगेगी। जिससे आगे की पूछताछ की जा सके। इसके साथ ही ईडी की टीम की ओर से अब और गिरफ्तारी की तैयारी भी की जा रही है। इसमें हनी सिंह के कुछ साथियों के नाम भी शामिल है। 

19 जनवरी को की थी छापेमारी 
19 जनवरी को ईडी की टीम ने  मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर हनी के घर समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी लुधियाना, मोहाली, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पठानकोट में तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान 12 लाख रुपये की महंगी घड़ियां, 21 लाख रुपये के जेवर और 10 करोड़ रुपए  भी बरामद किए गए थे। इस दौरान भूपिंदर हनी के साथी कुदरत दीप सिंह,  कंवर महीप सिंह, मनप्रीत सिंह, सुनील कुमार जोशी, जगबीर इंदर सिंह और रणदीप सिंह (ओवरसीज कंपनी के मालिक) के घर की भी तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: सिद्धू के आगे चन्नी लाचार, सगे भाई को टिकट नहीं दिला पाए, नाराज चचेरे भाई BJP में चले गए

यह भी पढ़ें-Punjab में CM के भतीजे समेत 10 लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, चन्नी बोले- ‘दीदी’ की तरह परेशान कर रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!