पंजाब चुनाव: सोनू सूद का दावा- मोगा में कंडिडेट वोट खरीद रहे, पोलिंग बूथ में घुसने के आरोप में कार जब्त

मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया गया। घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 9:43 AM IST / Updated: Feb 20 2022, 03:37 PM IST

मोगा। पंजाब में चुनाव के बीच लगातार विवादों की खबरें आ रही हैं। मोगा में रविवार दोपहर एक्टर सोनू सूद की कार जब्त किए जाने के बाद हंगामा हो गया। सोनू की बहन मालविका सूद कांग्रेस से उम्मीदवार हैं। सोनू ने अब दावा किया है कि मोगा में अन्य कंडिडेट वोटों को खरीद रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

इधर, मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया गया। घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में सोनू सूद ने कहा है कि हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं. इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जाकर सच्चाई जानें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराए जाने की कोशिश की जाए। इसलिए हम बाहर गए थे। अब हम घर पर हैं। हमारी यही मांग है कि चुनाव निष्पक्ष हों।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: क्या डेरा सच्चा सौदा का ये नया कोर्ड वर्ड है- फूल के साथ तखड़ी, जानिए क्या हैं इसके मायने?

 

सोनू सूद ने बाहरी लोगों से वोट करवाने का आरोप लगाया
बता दें कि अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार को सीज कर दिया है। आयोग की टीम ने सोनू का पीछा करते हुए उनके दूसरे बूथ में जाने पर कार्रवाई की है। उन्हें घर में रहने को कहा गया है। सोनू ने इस घटना के बाद ट्वीट कर मोगा जिले में बाहरी लोगों के वोट करने का आरोप लगाया है और आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि इलेक्शन ऑब्जर्वर ने सोनू सूद को दूसरे वाहन से घर भेज दिया है। अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा गया है। सोनू सूद की निजी कार सिटी वन थाने में खड़ी है। सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगे आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया, मैं तो बस अपने समर्थकों से रिपोर्ट ले रहा था।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: डेरा बाबा नानक इलाके में पुजारी की हत्या, गांव वालों ने वोट ना देने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव का सबसे शानदार नजारा: बुजुर्गों को चुनरी की छांव देकर वोट डलवा रहीं लड़कियां, बिछा रेड कारपेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा