
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के बाद यूपी की राजनीति (UP Politics) में घमासान मच गया है। विपक्ष ने रविवार को योगी सरकार सरकार को आड़े हाथो लिया है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा, भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार वोट मांगने आए तो याद रखना। मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस का लाठीचार्ज करके छात्रों को घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय।
अखिलेश ने कहा, 'युवा कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा'
छात्रों पर पुलिस की कारवाई पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर योगी सरकार सरकार को आड़े हाथों लिया। अखिलेश ने लिखा, ’भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं। युवा कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा।’
राहुल गांधी बोले- सरकार वोट मांगने आए तो याद रखना
वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष केरल के वलसाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, रोजगार मांगने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार ने लाठियां दीं। जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना।
वरुण गांधी ने कहा- बच्चों पर बर्बर लाठीचार्ज
पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी से सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, यह सभी बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता।आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं।
मायावती ने कहा- पुलिस का लाठीचार्ज करना बेहद निन्दनीय
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लम्बित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार इनकी जायज़ माँगों पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की यह माँग।
आप ने कहा- ताबूत में आखिरी कील साबित होगी
आम आदमी पार्टी ने भी पुलिस की इस कारवाई पर सवाल खड़े किए। राज्यसभा सासंद और आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लिखा, ’आदित्यनाथ जी जितना मन चाहे इन बेरोजगार नौजवानों को पिटवा लीजिये लेकिन दो बात याद रखियेगा। इन्ही नौजवानों ने आपको सत्ता के शिखर तक पहुंचाया। बेरोज़गारों पर हो रहे जुर्म आपकी सत्ता के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।’
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।