
झांसी : आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को देखते हुए गुरुवार को ललितपुर में रथ यात्रा निकालने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब बुंदेलखंड के झांसी पहुंच चुके हैं। रथ यात्रा से पहले सपा अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ( Press-Conference) को संबोधित किया। कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, बुंदेलखंड की जनता ने भाजपा (BJP) को जमकर वोट दिए थे, लेकिन उन्हें बदले में कुछ नहीं मिला। जो काम पिछली सरकार में हो रहे थे उन्हें भी बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि नाम बदलने वाली सरकार का नाम भी जनता जल्द ही बदल देगी।
'किसान दो फसलों का लाभ ले सकें, करेंगे पानी की व्यवस्था'
सपा सुप्रीमो ने कहा कि इस सरकार ने पुलिस के जरिए ऐसे अन्याय करवाए, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। साथ ही जाति धर्म के आधार पर भेदभाव किया गया। इस बार के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी जो उद्घाटन हुआ है, उसका उद्घाटन हमारे चाचा ने किया था। उसका भी उद्घाटन कर दिया गया। सपा की सरकार आने पर पानी की व्यवस्था करेंगे, ताकि यहां के किसान दो फसलों का लाभ ले सकें।
'चुनाव आए तो करने लगे वादे'
सपा अध्यक्ष ने कहा, लखनऊ में इंवेस्टमेंट के लिए बड़े-बड़े आयोजन किए गए। पीएम (PM Narendra Modi) आए, राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) आए लेकिन बताइए, कहां कारखाने लग गए। इस बार जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली। चुनाव आ गए तो भाजपा वाले वादा करने लगे कि लैपटॉप (laptop) देंगे, मोबाइल (mobile) देंगे लेकिन अभी तक इतने सालों में इन्हें ये सब याद नहीं आया।
अखिलेश ने फिर उड़ाया योगी का मजाक, कहा- पहले इस शब्द को बोल कर दिखाएं UP सीएम
योगी सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया, सरकार की विदाई तय: शिवपाल यादव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।