अमित शाह का अखिलेश पर हमला, कहा- आप के शासन में गुंडाराज था...आज कानून का

अमित शाह ने कहा कि 2017 में जब यहां आया था तो सभा के बाद लोग मुझसे कहते थे कि हम तो परिवर्तन कर देंगे, क्या पलायन कम होगा? तब मैंने कहा था कि आप सरकार बनाइये पलायन करवाने वालो को पलायन कर देंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गुंडा माफियाओ का सफाया करके उत्तर प्रदेश के मान सम्मान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाया है। आज किसी भी बहन बेटियों को पढ़ने के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है,योगी जी ने उन की सम्मान की रक्षा की है।

सहारनपुर: पुंवारका में बनने वाले मां शाकंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए केन्द्रिय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहारनपुर पहुंचे। इसके बाद उन्होने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। साथ ही योगी की तारीफ करते हुए कहा कि आज यूपी में माफिया मुर्गा बनकर पुलिस के सामने सरेंडर करते हैं। बता दें कि सहारनपुर में ₹92 करोड़ की लागत से 50.43 एकड़ में विस्तृत मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है। 

योगी ने यूपी के मान-सम्मान को बढ़ाया- अमित शाह
 
अमित शाह ने  कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस पवित्र भूमि पर मुझे माँ शाकम्भरी देवी के विश्विद्यालय के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया गया। ये एक नई कड़ी है जिससे शिक्षा का नया मार्ग खुलेगा, आज मैं यहां कहना चाहता हूं कि 2017 में जब यहां आया था तो सभा के बाद लोग मुझसे कहते थे कि हम तो परिवर्तन कर देंगे, क्या पलायन कम होगा? तब मैंने कहा था कि आप सरकार बनाइये पलायन करवाने वालो को पलायन कर देंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गुंडा माफियाओ का सफाया करके उत्तर प्रदेश के मान सम्मान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाया है। आज किसी भी बहन बेटियों को पढ़ने के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है,योगी जी ने उन की सम्मान की रक्षा की है।

Latest Videos

उन्होने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के 7 साल के अंदर हर गरीब के कल्याण का कार्य शुरू हुआ,हर घर मे गैस, शौचालय, राशन सब पहुंच रहा है। देश के 60 करोड़ गरीबो को और उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबो को सम्भालने का काम मोदी जी ने किया। उत्तर प्रदेश में एक भी चीनी मिल योगी सरकार के बाद न तो बेची गई, न ही बन्द की गई,गन्ना किसानों के 90% भुगतान किया गया,1.44 लाख करोड़ का भुगतान किया गया। उत्तर प्रदेश में एक समय था कि माफियाओ से पुलिस डरती थी,लेकिन आज माफिया मुर्गा बनकर पुलिस के सामने सरेंडर करते हैं ।

यूपी मे आज कानून का राज कायम- अमित शाह

उन्होने कहा कि अखिलेश यादव का भाषण सुन रहा था,आपके राज़ में माफिया राज़ था,लेकिन आज कानून का राज़ है। पहले यहां दंगे होते थे, युवा मारे जाते थे,महीनों कर्फ्यू लगते थे, लेकिन आज  ऐसा नही है। मोदी जी को 2 बार मौका दिया,जिन मुद्दों को कोई छूने नही चाहते थे, उन को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया। धारा 370,ट्रिपल तलाक, रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हो रहा है। 2014 में अखिलेश यादव ताने मारते थे मंदिर वही बनाएंगे तारीख नही बताएंगे, अब अखिलेश बाबू देख लीजिए, राममंदिर निर्माण शुरू हो गया है।

डिप्टी सीएम मौर्य ने अखिलेश से मांगा जवाब, कहा- मथुरा में मंदिर का निर्माण चाहते हैं कि नहीं, बताएं

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News