सपा नेता और यूपी पुलिस के बीच झड़प, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज

चंदौली में सीएम योगी के आगमन से पहले सपा नेताओं और यूपी पुलिस के बीत हुई झड़प मामले में पुलिस ने सकलडीहा सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। साथ ही पुलिस ने सयुंक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष यादव समेत 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

चंदौली: रामगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पहुंचने से पहले लक्ष्मणगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में बलुआ पुलिस ने सकलडीहा सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गयी है। साथ ही पुलिस ने सयुंक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष यादव समेत 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

बता दे कि रविवार को मुख्यमंत्री को पत्रक देने के लिए निकले सपा नेताओं को पुलिस ने रोका, लेकिन वह नहीं रुके। इस दौरान सीओ अनिरुद्ध सिंह ( Deputy SP Anirudh Singh) और सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह (Prabhu Narayan Singh) की तीखी झड़प भी हुई। सपाइयों के उपद्रव को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विधायक ने फोन पर डीएम से बात की और कहा कि जब तक सीओ को नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। इसके बाद मौके पर भारी फोर्स और पीएसी पहुंच गई है।

Latest Videos

सपा नेताओं ने किया था सीएम योगी का विरोध

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के जन्मस्थली में 30 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास करने के लिए रविवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चदौली पहुंचे थे। इसी बीच जब योगी आदित्यनाथ चंदौली पहुंचे तो सपा नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करने निकल पड़े। पुलिस ने रोका तो जमकर हंगामा मचा। इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने CO अनिरुद्ध सिंह के साथ हाथापाई तक की है। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले पूर्व सांसद रामकिशन यादव, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता पैदल ही मुख्यमंत्री को पत्र देने के लिए चल पड़े। पुलिस के रोके जाने पर सपा नेता और पुलिस के बीच तीखी झड़प शुरु हो गयी। इसके बाद घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसी वीडियो को शेयर करते हुए यूपी बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'जहां दिख जाए सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा'

सपा नेताओं ने डिप्टी SP अनिरुद्ध सिंह से की हाथापाई, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'