सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को दी ₹458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति

सीएम योगी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि वो अपने माता- पिता ओर अभिभावकों के अनुरूप अच्छी पढ़ाई करें जिससे वो अपना योगदान समाज के लिए और राष्ट्र के लिए दे पाएंगे। पहले की सरकारें छात्रवृति देने में भेदभाव करती थीं। 

Pankaj Kumar | Published : Dec 2, 2021 5:27 AM IST / Updated: Dec 02 2021, 11:29 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को गुरुवार को छात्रवृति ट्रांसफर कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से 12.17 लाख छात्र-छात्राओं को आनलाइन छात्रवृत्ति ट्रांसफर करने के साथ ही उनके साथ संवाद भी किया। इसके साथ ही बचे हुए छात्रों को दिसंबर अंत में छात्रवृत्ति देने की बात कही। 

पहले की सरकारें करती थीं भेदभाव: CM
सीएम योगी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मैं विश्वास व्यक्त करता हूं कि वो अपने माता- पिता ओर अभिभावकों के अनुरूप अच्छी पढ़ाई करें जिससे वो अपना योगदान समाज के लिए और राष्ट्र के लिए दे पाएंगे। पहले की सरकारें छात्रवृति देने में भेदभाव करती थीं। बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करती थी। हमारी सरकार में सरकार की योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

Latest Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को 12.17 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में आनलाइन छात्रवृत्ति भेजी है । मुख्यमंत्री ने 458.66 करोड़ रुपये की धनराशि दी है। इसके साथ ही पहले चरण की छात्रवृत्ति वितरण पूरा हो जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में बचे हुए छात्र-छात्राओं को दिसंबर अंत में छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रदेश सरकार हर वर्ष करीब 56 लाख से अधिक गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करती है। यूं तो हर साल छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम दो अक्टूबर और 26 जनवरी को होता है, चूंकि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए सरकार की कोशिश है कि दिसंबर तक सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल जाए।

सरकार इस साल दो अक्टूबर को पहले चरण की छात्रवृत्ति वितरित कर चुकी है। इसमें करीब डेढ़ लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी। मुख्यमंत्री ने 30 नवंबर तक बचे हुए छात्रों को भी सारी छात्रवृत्ति देने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत 12.17 लाख और छात्र-छात्राओं को गुरुवार को मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से छात्रवृत्ति देने का कार्य किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव