मथुरा में बोले CM योगी- 'कोरोना के वक्त आइसोलेशन थी सपा-कांग्रेस, चुनाव की आहट पर आए बाहर'

मथुरा में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। कोरोना के समय न कांग्रेस थी और न सपा थी। उन्होंने कहा कि ये लोग आइसोलेशन में थे। अब चुनाव की आहट पर ये लोग फिर बाहर निकले हैं।
 

मथुरा: यूपी के मथुरा (Mathura) में 201.16 करोड़ रुपए की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी (samajwadi party) पर इशारों में बड़ा हमला बोला। उन्होंने विकास (development) के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार के विकास के प्रयासों को देखकर कुछ लोगों को अच्छा नही लगता है, जो लोग माफियाओं, दंगाइयों के सरपरस्त बने रहे, वे लोग इस विकास को देख नहीं सकते। 

चुनाव आते ही आइसोलेशन से बाहर आ गए विपक्षी: CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी मौसम के बीच रैलियों और आयोजनों में बड़े बड़े दावे कर रहे अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना के समय न कांग्रेस थी और न सपा थी। उन्होंने कहा कि ये लोग आइसोलेशन में थे। अब चुनाव की आहट पर ये लोग फिर बाहर निकले हैं। उन्होंने मथुरा की जनता से कहा कि ये लोग जब यहां आएं तो इनसे कहना कि अभी कुछ साल और आइसोलेशन में रह लो, अभी कोई जरूरत नहीं है। 

Latest Videos

'बबुआ और अब्बाजान की सरकार होती तो राम सेवकों पर गोली चलवा देते'
मथुरा की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहीं मथुरा आया था तो हमने कहा था कि हमको मौका मिला तो यहां के दंगाइयों को ठीक कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या ये समाजवादी कांग्रेस होते तो क्या राममंदिर बन पाता? उन्होंने कहा कि आज हमने आस्था का सम्मान किया है। इसके बाद उन्होंने मंच से कहा कि बबुआ की तो बात ही नहीं करना है, अगर बबुआ और अब्बाजान की सरकार होती तो राम सेवकों पर गोली चलवा देते।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय