अनुसूचित वर्ग को साधने के ल‍िए यूपी में BJP ने बनाया खास प्‍लान, जान‍िए क्‍या है तैयारी?

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों में सामाजिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इसके सहारे बीजेपी प्रदेश के अनुसूचित वर्ग को साधने की शुरुआत करेगी। राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार यानी आज इस सामाजिक संवाद का कार्यक्रम आयोजित होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Vidhansabha Chunav 2022) में 2022 के विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश के सभी राजनीतिक दल (Political party) हर वर्ग और हर जाति कब वोट बैंक साधने में जुट गए हैं। इसी के चलते अब बीजेपी (BJP) प्रदेश के अनुसूचित वर्ग (Scheduled Classes) के लोगों को जोड़ने के लिए वर्ग के प्रबुद्धजनों के साथ सामाजिक संवाद (Social Dialogue Program) करेगी। यह संवाद कार्यक्रम प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों में होंगे। इसकी शुरुआत बुधवार यानी आज से लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर होगी। 

आज से शुरू होगा बीजेपी का सामाजिक संवाद, लखनऊ से होगी शुरुआत 
भारतीय जनता पार्टी सभी छह क्षेत्रों में अनुसूचित वर्ग के युवा उद्यमियों, व्यापारियों, नौकरशाहों, लेखकों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, सामाजिक संगठनों आदि जैसे प्रबुद्ध लोगों सामाजिक संवाद करेगी। इसके लिए सभी क्षेत्रों में संवाद कार्यक्रम होंगे। बुधवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर अवध क्षेत्र का सामाजिक संवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व केंद्रीय शहरी एवं आवासन राज्य मंत्री कौशल किशोर प्रतिभागिता करेंगे। 

Latest Videos

9 दिसम्बर को आगरा में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य करेंगे संवाद
प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने बताया कि 9 दिसंबर को कानपुर व आगरा में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। आगरा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कानपुर में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक सहभागिता करेंगे। 10 दिसंबर को गोरखपुर में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, 11 दिसंबर को वाराणसी में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और 12 दिसंबर को मेरठ में सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। 

अनुसूचित वर्ग को जोड़ने की मुहिम है सामाजिक संवाद: अमित बाल्मीकि
भाजपा की प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि ने बताया कि सामाजिक संवाद राष्ट्रवादी युवाओं और पेशेवरों की समाज के विभिन्न वर्गों विशेष रूप से अनुसूचित वर्ग को जोड़ने की मुहिम है। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की गरीब एवं जनकल्याणकारी नीतियों उनके सफल क्रियान्वयन तथा उसके परिणाम स्वरूप हुए बदलाव पर सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की जाएगी। हमने सभी छह क्षेत्रों में इसके लिए कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई हुई है। जहां समाज इन वर्गों के प्रमुख लोगों के बीच हम अपनी बात रखेंगे और उन्हें पार्टी की नीतियों से जोड़ेंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara