सार

वाराणसी में देव दीपावली पर 21 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन, गंगा आरती, लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी का अद्भुत नज़ारा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा नमो घाट का लोकार्पण और आस्था की महिमा के उत्सव का देखें लाइव कवरेज।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज देव दीपावली का भव्य पर्व बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा पर मनाए जाने वाले इस महोत्सव का आयोजन हर साल एक नये उत्साह और भव्यता के साथ किया जाता है। इस वर्ष, काशी के 84 घाटों पर लगभग 21 लाख दीप जलाए जाएंगे, जो गंगा की लहरों को दिव्य प्रकाश से आलोकित करेंगे।

YouTube video player

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे वाराणसी

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ काशी में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। वे यहां पर आस्था और पर्यटन का एक नया प्रतीक 'नमो घाट' का लोकार्पण करेंगे। गंगा तट पर दीपों के अलौकिक प्रज्ज्वलन के साथ गंगा आरती, लेजर शो, और हरित आतिशबाजी के माध्यम से एक अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा, जो इस महापर्व को और भी भव्य बनाएगा। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

इस अद्भुत नजारे के गवाह बनेंगे लाखों देशी-विदेशी पर्यटक

देव दीपावली के इस विशेष अवसर पर हजारों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक वाराणसी आए हैं, जो इस अद्भुत नज़ारे का हिस्सा बनने और काशी की आस्था का अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं। इस पल का गवाह बनने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक और आस्थावान देश-दुनिया से काशी तो आते हैं। आज देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद होंगे और नमो घाट का उद्घाटन करेंगे।