
लखनऊ। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) में कांग्रेस का समर्थन देने वाले इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के चीफ मौलाना तौकीर रजा खान (Tauqeer Raza Khan) की बहू निदा खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुरीद हैं। उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर पीएम मोदी की तारीफ की और यहां तक कह दिया कि वह भाजपा सरकार के चलते ही जिंदा हैं।
निदा खान ने कहा कि मोदी राज में देश की महिलाएं सुरक्षित हुईं हैं। कांग्रेस के नेता 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा लगा रहे हैं, लेकिन घर में महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं। मौलाना तौकीर पर आरोप लगाते हुए निदा ने कहा कि जो आदमी अपने घर के मामले नहीं सुलझा सका वह समाज का भला क्या करेगा। जब मैं उसके घर गई तो मेरे साथ नाइंसाफी हुई। आज मौलाना तौकीर प्रियंका गांधी के साथ लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा लगा रहे हैं। ये वो लोग हैं, जो अपने घर में लड़कियों का उत्पीड़न करते हैं। कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को उठवा लेते हैं।
बीजेपी सरकार में बंद हुई गुंडागर्दी
निदा ने कहा कि बीजेपी सरकार के चलते आज मैं जिंदा हूं। आज जो भी हमारे पास है वह बीजेपी का दिया हुआ है। सपा की सरकार थी तो हमपर जानलेवा हमले हुए। फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए, लेकिन बीजेपी की सरकार आई तो यह सब बंद हो गया। गुंडागर्दी बंद हो गई। मौलाना तौकीर के बारे में निदा ने कहा कि वो खुद को प्रियंका गांधी का बड़ा भाई बताकर साथ खड़े रहने की बात करते हैं। मैंने उनके बड़े-बड़े दावे सुने, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आया कि जब मैं उनके घर की बहू बनी और मेरे साथ नाइंसाफी हुई तो मेरे साथ आज तक इंसाफ क्यों नहीं हुआ?
महिलाओं के खिलाफ फतवे जारी किए
निदा खान ने कहा कि मौलाना ने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। तीन तलाक की वजह से उसे कोर्ट के धक्के खाने पड़े। शिकायत करने के बाद भी मौलाना ने कभी साथ नहीं दिया। महिलाओं के मान-सम्मान को कुचलने के लिए उनके खिलाफ हमेशा फतवे जारी करने वाले आज कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी कभी महिलाओं के सम्मान की बात नहीं की। तीन तलाक का हमेशा विरोध किया। सपा सरकार में जब उनको तीन तलाक दिया गया तो वह दर-दर भटकती रहीं। उनको कहीं न्याय नहीं मिला। न्याय के बदले धमकी मिली जान से मारने की। फतवे जारी किए गए कि निदा के मरने पर उसके जनाजे में कोई मुस्लमान शामिल नहीं होगा। उसका हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा। बीजेपी सरकार आने के बाद मुझे सुरक्षा और न्याय मिला।
बता दें कि तौकीर रजा के सगे भतीजे शीरान रजा खान ने निदा खान को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। तलाक दिए जाने के बाद निदा खान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने तीन तलाक खारीज कर दिया था। कोर्ट के अनुसार निदा खान आज भी शीरान रजा की पत्नी हैं।
ये भी पढ़ें
करहल मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।