84 घाटों वाली गंगा की अर्धचंद्राकार आकृति का यहां उठाईए लुत्फ, पीएम मोदी ने देखा खिड़किया घाट का अद्भुत नजारा

खिडकिया घाट विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां एक फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, एक पार्किंग स्थल, एक सीएनजी-फिलिंग स्टेशन भी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस घाट के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 

वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने देर रात में काशी के सुप्रसिद्ध खिड़किया घाट (Khidkiya Ghat) का अवलोकन किया। पीएम ने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने खिड़किया घाट पर काफी देर बिताए। बनारस पहुंचे पीएम ने इसके पहले रोड शो किया, फिर अस्सी घाट पर चाय की चुस्की ली। रोड शो के बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी ने बनारसी पान का भी शुक्रवार को लुत्फ उठाया है। 

काशी की सुंदरता और पर्यटन को बढ़ा रहा खिड़किया घाट

Latest Videos

राजघाट के बगल में स्थित घाट को खिडकिया घाट कहा जाता है क्योंकि यह वाराणसी के लिए एक खिड़की की तरह है, जहां से पश्चिम की ओर 84 घाटों वाली गंगा की अर्धचंद्राकार आकृति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। खिडकिया घाट विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां एक फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, एक पार्किंग स्थल, एक सीएनजी-फिलिंग स्टेशन भी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस घाट के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लंगर वाली नौकाओं का यहां लुत्फ उठाया जा सकता है। भक्त नावों से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंच सकते हैं क्योंकि केवी कॉरिडोर का गंगा घाट पर एक गेट है। लोग नावों पर चढ़ सकते हैं और नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।

रोड शो के बाद किया दर्शन, फिर चाय की ली चुस्की

रोड शो खत्म कर नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में मौजूद पुजारियों से बातचीत भी की। फिर मंदिर प्रांगण में मौजूद लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने डमरू भी बजाया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लौटते समय पीएम मोदी वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी चौराहे पर स्थिति पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने वहां कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया। कोयले की आंच पर बने चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने दुकान में मौजूद लोगों के साथ बाचतीच की। पीएम मोदी को देख दुकान के बाहर भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने हर-हर महादेव के नारे के साथ ही मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश