यूपी चुनाव: वाराणसी में रोड शो खत्म कर चायवाले की दुकान पर पहुंचे PM Modi, कुल्हड़ वाली चाय का लिया मजा

Published : Mar 04, 2022, 09:44 PM ISTUpdated : Mar 04, 2022, 09:51 PM IST
यूपी चुनाव: वाराणसी में रोड शो खत्म कर चायवाले की दुकान पर पहुंचे PM Modi, कुल्हड़ वाली चाय का लिया मजा

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री एक चायवाले की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने कुल्हड़ वाली चाय का मजा लिया। 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। पीएम ने रोड शो की शुरुआत सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर की। पीएम मोदी मलदहिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी का रोड शो बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंचा। 

 

रोड शो खत्म कर नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में मौजूद पुजारियों से बातचीत भी की। फिर मंदिर प्रांगण में मौजूद लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने डमरू भी बजाया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लौटते समय पीएम मोदी वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी चौराहे पर स्थिति पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने वहां कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया। कोयले की आंच पर बने चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने दुकान में मौजूद लोगों के साथ बाचतीच की। पीएम मोदी को देख दुकान के बाहर भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने हर-हर महादेव के नारे के साथ ही मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया।

 

 

रोड शो में जुटी भारी भीड़ 
बता दें कि प्रधानमंत्री के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी। पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। रोड शो में उमड़ी भीड़ मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखी। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर काशीवासी फूल बरसाते रहे। इस दौरान भगवान श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही थी। 

 

 

उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव  (UP Election 2022) अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें फेज की वोटिंग 7 मार्च को है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कमी नहीं छोड़ना चाहते। मोदी ने रोड शो के जरिए वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में PM मोदी का मेगा रोड शो हुआ संपन्न, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद बजाया डमरू

 

यह भी पढ़ें-  काशी में हर-हर मोदीः PM ने बच्ची के सिर पर रखा हाथ, गुलाब के फूल से पटी कार-देखें रोड शो की भव्य तस्वीरें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार