- Home
- States
- Uttar Pradesh
- काशी में हर-हर मोदीः PM ने बच्ची के सिर पर रखा हाथ, गुलाब के फूल से पटी कार-देखें रोड शो की भव्य तस्वीरें
काशी में हर-हर मोदीः PM ने बच्ची के सिर पर रखा हाथ, गुलाब के फूल से पटी कार-देखें रोड शो की भव्य तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
सिर पर भगवा टोपी पहने मोदी ने रोड शो के दौरान काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों ने बात भी की।
रोड शो के लिए वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। वाराणसी की जनता ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर का चुनाव 7 मार्च को होना है।
पीएम मोदी काशी विश्वनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
रोड शो में उमड़ी भीड़ मोदी की एक झलक पाने की कोशिश करती रही। इस दौरान पीएम मोदी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन लेते रहे औऱ भीड़ सड़क के दोनों ओर फूल बरसा रही थी।
रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने एक बच्ची के सिर पर हाथ रखकर उसे दुलार किया। इस दौरान वहां मौजूद लोग मोदी के नारे भी लगाते रहे।
रोड शो में बड़ी संख्या में भाजा की महिला कार्यकर्ता से साथ-साथ वाराणसी की महिलाएं भी शामिल हुई। पीएम मोदी के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए थे।
रोड शो के दौरान पीएम मोदी सिर पर भगवा टोपी पहने थे। इसका साथ ही वह जनता की ओर से मिल रहे भेंट को भी स्वीकार कर रहे थे।
पीएम मोदी के रोड शो में लोग तरह-तरह की भेषभूषा के साथ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी वाराणसी में रहेंगे। 5 मार्च यानि शनिवार को पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता शामिल होगी।
इसे भी पढ़ें-
स्वामी प्रसाद की बेटी ने की BJP से बगावत, संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य पर टिकीं सबकी नजरें
अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब