300 यूनिट फ्री बिजली के लिए कल से भरे जाएंगे फॉर्म, अखिलेश यादव ने कहा- आवेदन में इस बात का रखें ख्याल

Published : Jan 18, 2022, 01:40 PM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 01:41 PM IST
300 यूनिट फ्री बिजली के लिए कल से भरे जाएंगे फॉर्म, अखिलेश यादव ने कहा- आवेदन में इस बात का रखें ख्याल

सार

अखिलेश यादव में मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल से मुफ्त बिजली बिल के फॉर्म भरवाए जाएंगे। इस फॉर्म को भरने में इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि जो नाम बिजली बिल पर हो वही नाम फॉर्म में भरना होगा। 

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान हेमंत कुमार कुशवाहा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंदौली, नरेंद्र कुशवाहा, हरिओम कुशवाहा,ओम प्रकाश मौर्य,राज कुमार मौर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल यूथ पार्टी समेत विभिन्न लोगों ने समाजवादी पार्टी को 2022 चुनाव में समर्थन का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि- समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र अभी आना है। जिसमें यूपी के विकास के कई बिंदु आएंगे। हमने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान पहले ही किया है। यह फैसला यूपी के आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। कई जगहों पर बिल को लेकर दिक्कतें सामने आई। बड़े पैमाने पर शोषण भी हुआ। जिनके पास वर्तमान में घरेलू बिजली कनेक्शन है। उनके घरेलू बिजली कनेक्शन में जो नाम है वही नाम फॉर्म में लिखवाएं। जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं उनके लिए कल से फॉर्म भरने का अभियान शुरु होगा।

नहीं है बिजली कनेक्शन तो ऐसे करें आवेदन  
जिनके पास घरेलू कनेक्शन नहीं है और भविष्य में वह नया कनेक्शन लेने वाले हैं वह आधार कार्य और राशन कार्ड में लिखा नाम ही अंकित करवाए। किसी का नाम न छूटे यह खास ख्याल रखें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जैसे ही पाबंदियां हटेंगी वैसे ही समाजवादी विजय रथ की अनुमति मांगी जाएगी। तब तक नियमों का पालन करते हुए सपा के कार्यकर्ता फ्री बिजली के लिए फॉर्म भरवाएं। यह फॉर्म भरना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जो बिल में नाम हो वही नाम सामने आए। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी
तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप