यूपी चुनाव: दूसरे चरण में BJP के सामने है बड़ी चुनौती, 9 जिलों की इन 40 सीटों पर मुस्लिम मतदाता हैं निर्णायक

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी के सामने 9 जिलों की 40 सीटों पर जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती माना जा रहा है। यदि बीजेपी इन सीटों पर भी जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो उसके लिए यहा काफी अच्छा माना जाएगा। इन सीटों पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक स्थिति में है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण (UP CHUNAV SECOND PHASE) के मतदान के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। भाजपा (BJP) के सामने दूसरे चरण के मतदान में चुनौती देखने को मिल रही है। आंकड़ों की बात की जाए तो 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें 40 सीटों पर 30 से 55 फीसदी तक मुस्लिम वोटर्स हैं। इन सीटों पर मुस्लिम वोटर्स को काफी निर्णायक माना जा रहा है। 

दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान चल रहा है उसमें ज्यादातर पर 2017 में भाजपा का कब्जा था। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मुस्लिम और दलित बाहुल्य इन सीटों पर 55 में से 38 पर भाजपा ने 2017 में जीत दर्ज की थी। सपा ने 15 सीटों पर, कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जिन 15 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी उसमें से 10 मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। 

Latest Videos

भाजपा मुस्लिमों को साधने की कर चुकी है कोशिश 

पीएम मोदी ने सहारनपुर रैली के दौरान 40 मिनट तक तमाम मुद्दों पर भाषण दिया था। उस दौरान 5 मिनट तक सिर्फ मुस्लिम महिलाओं के हक की बात की गई थी। पीएम ने कहा था कि देश के विकास में बेटियों की सहभागिता काफी अङम है। मुस्लिम बहन-बेटियां हमारी साफ नियत को अच्छी तरह से समझती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। 

दूसरे चरण में इन जिलों में मुस्लिम वोटर्स ज्यादा 

1- मुरादाबाद: यहां 6 सीटों पर 40-55 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। 
2- बिजनौर: यहां आठ विधानसभा सीटों में 6 पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 35 से 50 फीसदी तक है। 
3- रामपुर: यहां 5 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स का प्रभाव अधिक है। इन सीटों पर 30-50 फीसदी तक मुस्लिम मतदाता है। 
4- संभल: यहां 4 विधानसभा सीटो की बात हो तो तीन पर यादव और मुस्लिम वोटर्स की संख्या 60 फीसदी से भी अधिक है। 
5- बरेली: यहां 9 विधानसभा सीटों में 5 पर 30-40 फीसदी मतदाता मुस्लिम है। 
6- अमरोहा: यहां 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 30-40 फीसदी है। 
7- बदायूं: यहां 6 सीटों में से 4 पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 30-45 फीसदी है। 
8- सहारनपुर: यहां 7 विधानसभा सीटों में 5 पर मुस्लिम की आबादी 30-40 फीसदी है। 
9- शाहजहांपुर: यहां 6 विधानसभा सीटों में से 3 पर मुस्लिमों की आबादी 17 से 25 फीसदी है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: फर्रुखाबाद में गरजे सीएम योगी, कहा- 'सपा भोजपुर व फर्रुखाबाद को बनाना चाहती थी इस्लामाबाद'

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस