
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण (UP CHUNAV SECOND PHASE) के मतदान के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। भाजपा (BJP) के सामने दूसरे चरण के मतदान में चुनौती देखने को मिल रही है। आंकड़ों की बात की जाए तो 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें 40 सीटों पर 30 से 55 फीसदी तक मुस्लिम वोटर्स हैं। इन सीटों पर मुस्लिम वोटर्स को काफी निर्णायक माना जा रहा है।
दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान चल रहा है उसमें ज्यादातर पर 2017 में भाजपा का कब्जा था। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मुस्लिम और दलित बाहुल्य इन सीटों पर 55 में से 38 पर भाजपा ने 2017 में जीत दर्ज की थी। सपा ने 15 सीटों पर, कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जिन 15 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी उसमें से 10 मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
भाजपा मुस्लिमों को साधने की कर चुकी है कोशिश
पीएम मोदी ने सहारनपुर रैली के दौरान 40 मिनट तक तमाम मुद्दों पर भाषण दिया था। उस दौरान 5 मिनट तक सिर्फ मुस्लिम महिलाओं के हक की बात की गई थी। पीएम ने कहा था कि देश के विकास में बेटियों की सहभागिता काफी अङम है। मुस्लिम बहन-बेटियां हमारी साफ नियत को अच्छी तरह से समझती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है।
दूसरे चरण में इन जिलों में मुस्लिम वोटर्स ज्यादा
1- मुरादाबाद: यहां 6 सीटों पर 40-55 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।
2- बिजनौर: यहां आठ विधानसभा सीटों में 6 पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 35 से 50 फीसदी तक है।
3- रामपुर: यहां 5 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स का प्रभाव अधिक है। इन सीटों पर 30-50 फीसदी तक मुस्लिम मतदाता है।
4- संभल: यहां 4 विधानसभा सीटो की बात हो तो तीन पर यादव और मुस्लिम वोटर्स की संख्या 60 फीसदी से भी अधिक है।
5- बरेली: यहां 9 विधानसभा सीटों में 5 पर 30-40 फीसदी मतदाता मुस्लिम है।
6- अमरोहा: यहां 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 30-40 फीसदी है।
7- बदायूं: यहां 6 सीटों में से 4 पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 30-45 फीसदी है।
8- सहारनपुर: यहां 7 विधानसभा सीटों में 5 पर मुस्लिम की आबादी 30-40 फीसदी है।
9- शाहजहांपुर: यहां 6 विधानसभा सीटों में से 3 पर मुस्लिमों की आबादी 17 से 25 फीसदी है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।