UP Election 2022: BJP ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, सावित्री कठेरिया और निर्मला संखवार का टिकट कटा

Published : Jan 26, 2022, 07:16 AM ISTUpdated : Jan 26, 2022, 07:27 AM IST
UP Election 2022: BJP ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, सावित्री कठेरिया और निर्मला संखवार का टिकट कटा

सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पटियाली विधानसभा सीट से ममतेश शाक्य, अमानपुर से हरिओम वर्मा और मारहरा से वीरेंद्र वर्मा को टिकट मिला है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए भाजपा ने मंगलवार रात को आठ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने पटियाली विधानसभा सीट से ममतेश शाक्य, अमानपुर से हरिओम वर्मा, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा, जलेसर (SC) से संजीव कुमार दिवाकर, किशनी (SC) से डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर, भरथना (SC) से डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे, औरैया (SC) से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद (SC) से पूरम संखवार को चुनावी मैदान में उतारा है। 

अमांपुर विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह और औरैया विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का निधन होने पर पार्टी ने यहां प्रत्याशी बदले हैं। भरथना विधायक सावित्री कठेरिया और रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार का टिकट काट दिया गया है। मारहरा, पटियाली और जलेसर सीट पर मौजूदा विधायकों पर ही फिर से भरोसा जताया गया है। बता दें कि भाजपा ने इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के लिए 195 प्रत्याशी घोषित किए थे।

जल्द जारी होगी सभी प्रत्याशियों की लिस्ट
तीसरे और चौथे चरण के शेष प्रत्याशियों के साथ ही पांचवें, छठवें और सातवें चरण के उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पिछले तीन दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश संगठन के नेताओं की दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठकें चल रही थी। अब तक यह आठ मिलाकर कुल 203 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं। संभावना है कि अब जल्द ही सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें
 

UP Election 2022: SP ने जारी की दूसरी लिस्ट, रेप केस में जेल में बंद पूर्व मंत्री की पत्नी को दिया टिकट

काशी की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं ओमप्रकाश राजभर, क्या है शिवपुर विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल